https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कांग्रेस के नियमितीकरण का वादा अधूरा है:संविदाकर्मी

दन्तेवाड़ा । भूपेश सरकार के साढ़े चार साल बाद भी संविदाकर्मियों से किया हुआ जनघोषणा पत्र में कांग्रेस का नियमतीकरण का वादा पूरा नहीं हुआ है। जिससे नाराज प्रदेश के 54 विभागों के कार्यरत संविदा कर्मचारी 33 जिलों में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल पंडाल पर हम शर्मिदा है , नियमितिकरण का वादा अधूरा है के जोरदार नारे लगे।
छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के जिला संयोजिका श्वेता सोनी ने बताया कि सरकार ने हम संविदा कर्मचारियों से 2018 के चुनाव के जनघोषण पत्र के बिंदु क्रमांक 11 में नियमितिकरण का वादा किया था । परन्तु सरकार द्वारा 4 साल 6 माह बीत जाने के बाद भी वादा कर पूरा न करना यह गैर लोकतांत्रिक हैं। सरकार आने वाले अनुपूरक बजट में शामिल कर प्रदेश के समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित कर अपना वादा पूरा करे।ब्लॉक अध्यक्ष कुआकोंडा स्वरूप नायक ने कहा कि इन साढ़े चार साल में सरकार की तरफ से संवादहीनता की स्थिति है । रथयात्रा में 33 जिला कलेक्टर को और कई कांग्रेस मंत्रीगण , विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के बाद भी संवाद कायम नहीं किया गया यह लोकतंत्र में चिंताजनक एवं दुखद है। सरकार के खिलाफ कर्मचारियों में बेहद आक्रोश व्याप्त है।महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष दिनेश कराटिया बताया कि, दुर्गा पंडाल दंतेवाड़ा में एकत्रित संविदा कर्मी की भीड़ 2024 के चुनाव में छत्तीसगढ़ में किस पार्टी की सरकार बनेगी यह तय करेगी। इस सरकार को सचेत होना चाहिए । महासंघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष भूपेंद्र साहू ने कहा कि विगत साढ़े 04 वर्षों से विभिन्न आवेदन, निवेदन एवम मुलाकात के माध्यम से सरकार को संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग से अवगत करवाते रहे हैं। किंतु सरकार के द्वारा इस मांग पर कोई विचार नहीं किया गया, बल्कि सरकार के द्वारा संवाद हीनता की स्थिति बनी हुई हैं। ऐसा लग रहा है मानो सरकार स्वयं संविदा कर्मचारियों को अनिश्चिकालीन आंदोलन के लिए विवश कर रहे हैं। इनके आंदोलनरत होने से स्वास्थ्य, पंचायत, शिक्षा, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, कलेक्टर कार्यालय आदि में काफी प्रभाव पड़ेगा।हड़ताल स्थल दुर्गा पंडाल आवराभांटा में बढ़ी संख्या में संविदा कर्मचारी शामिल हुए । महिलाओं ने अपने हाथो में संविदा नियमितीकरण लिखकर सोसल मीडिया में वायरल किया।अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले दिन छ.ग. प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला दंतेवाड़ा ने समर्थन दिया, संघ की ओर से जिला अध्यक्ष आर के जाटव, अमलसाय बघेल, एमन ठाकुर, हिरमा राम ककतेम, मोहन लाल समरथ उपस्थित हुए, प्रदेश स्वास्थ्य संघ के जिला अध्यक्ष आर के जाटव ने संविदा कर्मचारियों को हड़ताल की शुभकामनाएं प्रेषित की, साथ ही विश्वास दिलाया कि जहाँ भी संविदा कर्मचारियों को हमारी जरूरत होगी, हम तन मन धन से आपके साथ है, उन्होंने मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री को निवेदन किया कि हड़ताली कर्मचारी इसी प्रदेश के बच्चे है इसी प्रदेश के मतदाता है जिन्होंने आपको इस प्रदेश की सत्ता की चाबी आपको सौपी है, जिन्हें आप से काफी उम्मीदें है, हड़ताली कर्मचारी आपसे ज्यादा कुछ नही मांगते, जो आपने इनके मंच से इनसे वायदा किया था ये वही मांग रहे है ।

Related Articles

Back to top button