https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

तीन दिवसीय स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 7 से

भिलाई । भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय (म.प्र-छ.ग.) भोपाल द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर 7, 8 एवं 9 अप्रैल को तीन दिवसीय स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया जाना है। इस हेतु हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के चार महाविद्यालय में प्रमुख रूप से इंदिरा गांधी शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर को चयनित किया गया है। तीन दिवसीय कार्यक्रम के रूपरेखा के लिए महाविद्यालय में विशेष रूप से बैठक बुलाकर प्राचार्य डॉ. श्रीमती अलका मेश्राम ने सभी विभागाध्यक्षों और एन.एस.एस के कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार ठाकुर एवं डॉ श्रीमती चांदनी मरकाम तथा सक्रिय स्वयंसेवक हिमांशु कुर्वे, तन्नुप्रिया साव, दुर्गेश्वरी, योगेश कुमार साहू, छत्रपाल साहू, नेहा देवांगन को तैयारी करने के लिए विचार विमर्श कर सफल आयोजन हेतु निर्देशित किया है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस उद्घाटन मे विशेष अतिथि के रूप में दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति भूपेंद्र कुलदीप व डॉ बी एल भारती प्रमुख वक्ता (नोडल अधिकारी सेवानिवृत्ति प्राध्यापक साइंस कॉलेज दुर्ग), कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आरपी अग्रवाल, आदि अतिथि तथा क्षेत्रीय निदेशालय के प्रमुख अधिकारी भी कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहेंगे। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर स्वच्छता एवं मतदाता संबंधी जानकारी एवं लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका पर भाषण, सेमिनार का आयोजन होगा। द्वितीय दिवस पर शिक्षण संस्थान परिसर की सफाई, शहर के शहीदों के प्रतिमा की सफाई, रैली नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता और मतदान का संदेश देने हेतु रैली का आयोजन, मतदाता जागरूकता में निबंध लेखन, वाद-विवाद, क्विज प्रश्नोत्तरी आदि गतिविधियां तथा स्वच्छता संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। तृतीय दिवस 9 अप्रैल को मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता पोस्टर-बैनर, स्लोगन एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचार-प्रसार संस्थान द्वारा समापन एवं प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुणा पलटा, कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप व एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ.आरपी अग्रवाल व जिला संगठक डॉ.विनय शर्मा आदि अतिथि की उपस्थिति में होगी।

Related Articles

Back to top button