https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

आठ किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, बाइक जब्त

छुरा । जिले पुलिस विभाग द्वारा अवैध गांजा, जुआ, सट्टा के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत् पुलिस कप्तान उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशानिर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर एवं एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक भोला सिंह के नेतृत्व में थाना छुरा एवं स्पेशल टीम के साथ कोसमबुडा तिरहा में चेकिंग के दौरान उड़ीसा के तरफ से एक काले रंग की सुपर स्पेलण्डर क्र0 सीजी 06 पी ए 4014 हमारे तरफ तेज रफ्तार में आ रही थी जिसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह मोटर सायकल चालक नही रुका जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जो अपना नाम बसंत पिता बुंदावन पटेल उम्र 23 वर्ष साकिन लाठुर थाना लाठुर जिला बलांगीर उड़ीसा का रहने वाला बताया तथा अपने मोटर सायकल के पीछे में मादक पदार्थ गांजा जैसा वस्तु रखना पाये जाने पर विधिवत आरोपी एवं मोटर सायकल में रखे काले रंग पीठठू बैग की तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान पीठठू बैग को खोलकर देखने पर उसके अंदर मादक पदार्थ गांजा भरा मिला। मौके पर आरोपी के कब्जे से कुल 8.200 किलो ग्राम कीमती 80, 000 / रूपये तथा एक नग मोटर सायकल कीमती 40, 000 रूपये जुमला कीमती 1, 20, 000/ रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है, अभियान लगातार जारी रहेगा। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भोला सिंह के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, धनुष निषाद आरक्षक अरूण कोमर्रा, अवध पटेल, टिकेश्वर यादव, अरविंद जाटवर एवं स्पेशल टीम के प्रधान आरक्षक अंगद राव, जयप्रकाश मिश्रा, यादराम ध्रुव रवि सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button