https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

आधार भुगतान मनरेगा मजदूरों के लिए वरदान

बीजापुर। मनरेगा अंतर्गत मजदूरों को प्रतिदिन 221 रुपए की मजदूरी प्रदान की जाती है। यदि मजदूर सप्ताह में 6 दिन कार्य करते हैं, तो उन्हें 1326 रूपए 15 दिवस के भीतर सीधे उनके आधार से लिंक खाते में बिना किसी कटौती के प्राप्त होंगे। इस तरह मजदूरों के हक की राशि का शत प्रतिशत राशि उनको ही प्राप्त होगा। पूर्व में कई पंचायतों द्वारा श्रमिकों को नकद भुगतान किया जाता था, जिसमें मजदूरी भुगतान नहीं मिलने, समय पर मजदूरी नहीं देने, मजदूरी राशि से कम मजदूरी मिलने की शिकायते आती रहती थी। आधार सक्षम भुगतान प्रणाली लागू होने से मजदूरों को इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल पाएगा साथ ही उन्हें मजदूरी के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। मजदूरी राशि को मजदूर आवश्यकता पड़ने पर देश के किसी भी कोने में कामन सर्विस सेंटर अथवा बैंक शाखा में जाकर आधार नंबर और अंगूठा लगाकर निकाल सकते हैं। इसके अलावा पेंशन, पीएम आवास , तेंदूपत्ता बोनस के अलावा अन्य शासकीय योजनाओं की राशि आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम से ही हितग्राही को दिया जावेगी। इन सभी कारणों से इस डीबीटी सिस्टम को मनरेगा मजदूरों के लिए वरदान कहा जा रहा है ।पेंशन,पीएम आवास,तेंदूपत्ता बोनस , अन्य सभी आधार पैमेंट् ही होगा एईपीएस के फायदों को मनरेगा से जुड़े प्रशासनिक अमले गांव गांव जाकर जाबकार्ड धारी परिवारों को बता रहे हैं । साथ ही कर्मचारी बैनर पोस्टर के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहे है, दीवार लेखन पोस्टर चिपकाने से लेकर गांव गांव पांपलेट वितरण कर मनरेगा मजदूरों को अवगत कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button