https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कांवड़ पदयात्रा पर निकले विधायक ने देवबलोदा शिव मंदिर में किया जलाभिषेक

उतई । बोल बम कांवड़ यात्रा समिति पाटन क्षेत्र के तत्वाधान में 12 अगस्त को कांवड़ यात्रा की तैयारी पूर्ण हो चुकी हैं। बोल बम कांवड़ यात्रा समिति के संयोजक जितेंद्र वर्मा ने जानकारी देते कहा कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन की तैयारी भव्य रुप से पूर्ण हो चुकी हैं। 12 अगस्त 2024 को पाटन क्षेत्र के चारों दिशाओं से हजारों कांवाडिया कांवड़ लेकर पाटन पहुंचेंगे और पाटन से सभी एक साथ बोल बम के जयघोष के साथ टोलाघाट पहुंचेंगे और सर्व कल्याणर्थ की कामना को लेकर स्वयंभु प्राचीन शिवालय में भोलेनाथ को जल अर्पित करेंगे।जितेंद्र वर्मा संयोजक ने आगे कहा कि हमारी तैयारी पुरी हो चुकी हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर सभी शिवभक्त उत्साहित हैं। गांव-गांव से पहुंचे सभी शिवभक्त ठकुराईन टोलाघाट में भगवान भोलेनाथ जी के रुद्राभिषेक में शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। एक मु_ी दान भगवान शंकर के नाम से प्राप्त पाटन क्षेत्र के लगभग 31000 घरो से प्राप्त दान से बनाएं जा रहे महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। यह पहली बार होगा जब भगवान शंकर को क्षेत्र के 31000 घरों से प्राप्त अन्न को अर्पण कर महाप्रसाद बनाया जा रहा हैं। सावन के पवित्र माह में महाप्रसाद को ग्रहण करना बहुत ही सौभाग्य की बात हैं।जितेंद्र वर्मा ने कांवड़ यात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 8:00 बजे ओग्गर तालाब पाटन में स्थित शिवलिंग में पूजा अर्चना कर कांवड़ यात्रा पाटन से बोल बम के जयघोष के साथ निकलेगी। सभी शिवभक्त सुबह पाटन पहुंचेंगे और ओग्गर तालाब में पूजा अर्चना कर 9:00 बजे टोलाघाट के लिए रवाना होंगे। सभी शिवभक्त डीजे के धुन में मग्न होकर गाजे बाजे के साथ कंधा में कांवड़ लेकर बोल बम कर नारा है, बाबा एक सहारा है के उद्घोष के साथ टोलाघाट पहुंचेंगें। टोलाघाट में विराजमान स्वयंभु प्राचीन शिवलिंग में 11:00 बजे सभी शिवभक्त जलाभसिषेक करेंगे एवं पं. कृष्ण कुमार तिवारी जी के सानिध्य में सर्व कल्याणर्थ की कामना को लेकर संयोजक जितेंद्र वर्मा जी द्वारा रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे एवं महाआरती के पश्चात दोपहर 12 बजे से महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। टोलाघाट सहित पुरे क्षेत्र को भक्ति व शिवमय बनाने के लिए रंग सागर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया हैं।

Related Articles

Back to top button