विधायक अमितेश शुक्ला ने सिन्हा समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का दिलाई शपथ
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ सिन्हा समाज परिक्षेत्र गरियाबंद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह गुरूवार को वन विभाग के आक्सन हाल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर गरियाबंद परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित मंडलेश्वर गैदलाल सिन्हा, कोषाध्यक्ष भागीरथी सिन्हा, सचिव राजेश सिन्हा, प्रचार प्रसार मंत्री छन्नुलाल सिन्हा, तहसील निर्वाचन अधिकारी सुरेश केला व शिक्षा प्रकोष्ठ प्रमुख पप्पु कुमार सिन्हा ने शपथ ग्रहण की। उल्लेखनीय है कि गरियाबंद परिक्षेत्र में पहली बार मंडलेश्वर चुनाव के बाद इतना भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, विशिष्ट अतिथि समाज के प्रदेश अध्यक्ष युवराज साहु थे। प्रमुख रूप से समाज के संरक्षक दीनु सिन्हा, जिलाध्यक्ष अवधराम सिन्हा सहित जिले के सभी परिक्षेत्रे मंडलेश्वर उपस्थित थे। इनके मौजुदगी में निर्वाचन अधिकारी विजय सिन्हा ने सभी नवनिर्चाचित पदाधिकारियो ने पद एवं समाज हित में निष्पक्षता व सेवाभाव से कार्य करने की शपथ दिलाई।इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए राजिम विधायक अमितेष शुक्ला ने कहा कि सिन्हा समाज से उनका पुराना गहरा रिश्ता है। समाज ने हमेशा उनका सहयोग किया गया। उन्होने इस बात को लेकर खुशी जाहिर की, कि समाज आज हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। शिक्षा क्षेत्र में समाज के बच्चे 10वी और 12 वी टॉप कर रहे है। इसके साथ ही समाज में युुवाओ ओर महिलाओ सहभागिता भी बढ़ी है जो सराहनीय है। विधायक ने कहा कि राजिम विधानसभा को वे अपना परिवार मानते है, इसके विकास को उन्होने हमेशा प्राथमिकता दी। यहां की जनता भरपुर स्नेह भी उन्हे मिला, यही कारण है कि राजिम विधानसभा अन्य विस के बदले तेजी से विकास हुआ है। इस दौरान विधायक ने भूपेश सरकार भी तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने गांव, गरीब, किसान हर वर्ग का विकास हुआ है। इस अवसर पर समाज के प्रांताध्यक्ष युवराज सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहली बार समाज मे सम्मान और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है।जिसमे समाज के महिला पुरुष युवा संगठित है,ये युवाओं के हाथ मे संगठन होने के चलते है,महिलाओं के सामने आने से समाज विकास करेगा।कार्यक्रम में विधायक अमितेश शुक्ल उपस्थित है ये हमारे लिए गर्व की बात है।उनके द्वारा क्षेत्र में काफी विकास किया गया है।उनसे पहले उनके पिता स्वर्गीय श्याम चरण शुक्ल के द्वारा क्षेत्र सहित पूरे राज्य में जो नदी नहर उन्ही की देन है।गंगरेल बांध श्यामा चरण का दें इससे बंजर भूमि उपजाऊ हुआ। समारोह के प्रारंभ में वही समारोह के मुख्य अतिथिर्यक्रम के अंत मे रामायण मंडली के पुष्पांजलि सिन्हा,विजय सिन्हा जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ दशरथ सिन्हा और साथ समाज के अन्य लोगो का सम्मान किए।और विधायक द्वारा मण्डलेश्वर पद के लिए गेंदलाल सिन्हा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। समारोह का मंच संचालन राजेन्द्र सिन्हा और आभार गेंदलाल सिन्हा द्वारा प्रकट किया गया।