https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शालेय शिक्षक संघ ने मांगा केंद्र के बराबर डीए और एचआरए

गीदम । छ्ग शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि छ्ग के कर्मचारियों को समय पर केंद्र के बराबर डीए और एचआरए नही मिलने से कर्मचारियों को 5000 से 15000 रुपये प्रतिमाह का नुकसान हो रहा है। कर्मचारियों के परिवार को हो रहे इस आर्थिक नुकसान की गणना करें तो विगत साढ़े चार साल में यह राशि लाखो की हो जाती है जिससे छ्ग के कर्मचारियों में बड़ा आक्रोश है। उन्होंने छ्ग शासन से मांग किया है कि कर्मचारियों की इस तरह अनदेखी न किया जाये और केंद्र के बराबर डी ए और एचआरए देय तिथि से तथा उसका एरियर्स शीघ्र प्रदान किया जाये। छ्ग शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों की उपेक्षा किये जाने से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आज तक कभी भी कर्मचारियों को डी ए जैसी नियमित दिए जाने वाले भत्ते के लिए मांग या आंदोलन करने की आवश्यकता नही पड़ी किंतु पिछले साढ़े चार साल से प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के बराबर डी ए और एच आर ए जैसे अधिकारों से कर्मचारियों को वंचित होना पड़ा है। जिससे प्रदेश का कर्मचारी परिवार बड़े आर्थिक नुकसान को झेल रहा है। अभी छ्ग के कर्मचारियों को केंद्र से 9 प्रतिशत पीछे डी ए दिया जा रहा है, अभी केंद्र सरकार 4 प्रतिशत और डी ए बढाने की तैयारी में है यदि इसकी घोषणा भी हो गई तो राज्य के कर्मचारी केंद्र से 13 प्रतिशत पीछे हो जाएंगे जो कि अत्यंत निराशाजनक हैं। छ्ग शालेय शिक्षक संघ के जिला सचिव कमल कर्मकार संरक्षक पुरुषोत्तम लाल साहू, दिनेश गवेल व ब्लाक पदाधिकारियों तथा समस्त शिक्षकों ने मांग किया है कि जल्द से जल्द केंद्र के बराबर डी ए और एच आर ए देय तिथि से एरियर्स सहित प्रदाय किया जाये। शीघ्र प्रदाय न करने की स्थिति में सन्गठन द्वारा आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button