https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

हाउरनार में महिला से दुष्कर्म व हत्या के बाद परिवार से भाजपा महिला मोर्चा ने की मुलाकात

गीदम । जिले के गीदम थानां क्षेत्र अंतर्गत हाउरनार गांव में रविवार शाम एक शादीशुदा महिला के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या की घटना के बाद पीडि़त परिवार से बुधवार को भाजपाईयो ने मुलाकात की और इस जघन्य घटना की निंदा करते हुए इस घटना में शामिल दोषियों पर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की मांग भाजपा महिला मोर्चा ने शासन-प्रशासन से की है । इस दौरान यहां पहुँचे भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी ने कहा कि यदि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही नही हुई तो महिला मोर्चा शीघ्र ही आंदोलन करने को बाध्य होगी । छ:ग के इस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में महिलाओ के साथ लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है, महिलाए सुरक्षित नही है । महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता गुप्ता ने कहा कि जिस जगह में महिला के साथ इस प्रकार का जघन्य अपराध हुआ है उस जगह पर शराब व अन्य नशीले पदार्थो की बोतले पड़ी मिली है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह पूरा नशेडिय़ों का अड्डा बना हुआ है । प्रदेश सरकार द्वारा शराबबंदी न कर पाने के कारण लगातार महिलाओ के साथ अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। बता दे कि रविवार शाम हाउरनार गांव में कुआ में नहाने गई एक शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की घटना सामने आई है । महिला का शव जिस जगह पर पाया गया वहाँ चारो तरफ नशीली पदार्थो की बोतलें पड़ी मिली है ऐसे में पीडि़त परिवार व ग्रामीणो के द्वारा यहां नशीले पदार्थो का सेवन के लिए आने वाले लोगो पर इस घटना को अंजाम देने की आशंका भी जताई जा रही है , हालांकि पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है । मंगलवार को शार्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद गीदम पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 376 व 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है । इस दौरान यहां पहुचे भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी समेत भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुडामी, अजजा जिलाध्यक्ष मुन्ना मरकाम, मुकेश शर्मा , दीपक बाजपाई , राजेश कश्यप , महेश ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button