मैच के आयोजन की सुगबुगाहट के बीच सतर्कता
आईसीसी विश्वकप-2023, अब अक्टूबर-नवम्बर में,राजीव शुक्ला है तो सब कुछ संभव
– जसवंत क्लाडियस,तरुण छत्तीसगढ़ संवाददाता
1983 में विश्वकप क्रिकेट के तीसरे संस्करण को कप्तान कपिल देव के नेतृत्व में जीतने के बाद क्रिकेट न सिर्फ युवाओं परंतु भारतवासियों के दिल में रच बस गया। रही सही कसर भारत में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रयास से नई दिल्ली में सम्पन्न नौंवे एशियाई खेलों 1982 के दौरान टेलीविजन के रंगीन पर्दे के माध्यम से मुकाबलों का जीवंत प्रसारण ने पूरी कर दी। उपरोक्त दोनों उपलब्धि का असर भारत के खेल जगत पर हुआ। क्रिकटे खिलाडिय़ों को उनके प्रदर्शन के कारण आर्थिक लाभ मिला आगे चलकर व्यापारिक, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने अपने उत्पाद को शीघ्रातिशीघ्र भारत में अमीर से लेकर गरीब तक बेचने के लिए मैच के दौरान खाली समय में विज्ञापन दिखाना आरंभ किया। बस फिर क्या था क्रिकेट सिर्फ मनोरंजन नहीं होकर पैसा कमाने का मशीन बन गया। भारत में विश्वकप क्रिकेट के आयोजन आंशिक रूप से 1987, 1996 तथा 2011 में हो चुका है। अब 2023 में एक बार फिर से परंतु स्वतंत्र रूप से हमारे देश में विश्वकप क्रिकेट का आयोजन अक्टूबर-नवम्बर 2023 में होने जा रहा है। हालांकि इस अवधि में इसका सफल आयोजन कैसे होगा? यह एक कठिन प्रश्न है। 2023 का आयोजन 13वां है तथा इसको सम्पन्न कराना भारतीय खेल प्रशासकों के लिए चुनौतीपूर्ण है। सितम्बर 23 से 8 अक्टूबर तक एशियन गेम्स तय है। भारत के 37वें राष्ट्रीय खेल गोवा में अक्टूबर-नवम्बर 2023 में संभावित है। विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान में अक्टूबर-नवम्बर में प्रस्तावित है। गोवा का फिल्म फेस्टिवल नवम्बर के तीसरे सप्ताह में होगा। तत्पश्चात 1 दिसम्बर से पर्यटकों का गोवा आगमन शुरू हो जाता है। इस प्रकार भारत में आयोजित होने वाले क्रिकेट विश्वकप के लिए तिथि की घोषणा उपरोक्त सभी बातों को ध्यान में रखकर करना अत्यंत आवश्यक है ताकि किसी खेल/सामाजिक/सांस्कृतिक आयोजन के लिए कोई बाधा उत्पन्न न हो सके। रही बात रायपुर में विश्वकप क्रिकेट के किसी मैच के आयोजन की तो यह सब कुछ छत्तीसगढ़ के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला जी पर निर्भर है। उनके ही प्रयास से जनवरी 2023 में भारत विरूद्ध न्यूजीलैंड के बीच एक दिवसीय मैच का आयोजन संभव हुआ था। यह ठीक है कि भारत में लीग आधार पर होने वाले विभिन्न मुकाबलों में से किस एक को यहां के अटल नगर स्थित शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी तिथि अभी तय नहीं है। वैसे छत्तीसगढ़ के साथ राजीव शुक्ला जैसे महान हस्ति के जुड़े होने के कारण यहां विश्वकप का कम से कम एक मैच हो सकता है। किसी भी स्थान पर इस तरह के विश्वकप मैच के आयोजन के पूर्व कई बिंदु पर विचार विमर्श किया जाता है। प्रमुख रूप से पिछले आयोजन के दौरान क्रिकेट पदाधिकारियों, खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों, मीडिया रिपोर्टरों, कमेंटेटर्स व अन्य मेहमानों के लिए किस तरह की व्यवस्था की गई थी। पिच कैसा था? आउट फील्ड कैसे था? स्टेडियम के अंदर उपस्थित दर्शकों का व्यवहार खिलाडिय़ों के प्रति कैसा था? पार्किंग की व्यवस्था कैसी थी। टिकिटों की बिक्री या पास व्यवस्था से खेलप्रेमियों में कोई नाराजगी तो नहीं थी आदि। अत: जितने भी क्रिकेट प्रेमी या दर्शकगण है टिकिट विक्रेतागण हैं सबसे अपनी-अपनी भूमिका साफ सुथरी और व्यवस्थित करके रखनी होगी क्योंकि इस विश्वकप के बाद भी कोई अन्य टेस्ट, एकदिवसीय, टी-20, आईपीएल के मैच यहां भविष्य में हो सकते हैं। इस प्रकार रायपुर व आसपास के निवासियों, खेल प्रेमियों को अपने-अपने व्यवहार को लेकर सतर्क होना चाहिए तभी यहां पर क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय मैच हो सकेंगे।