शिकायत के बाद भी किसान को नहीं दिया जा रहा मुआवजा
भानुप्रतापपुर । सरकार चाहे भाजपा की हो या कांग्रेस की प्रदेश के अंदर किसान, मजदूर, नौजवान, बेरोजगार परेशान है किसान, मजदूर, बेरोजगार का सुनने वाला कोई नहीं है।
विदित हो कि भानूप्रतापपुर ब्लाक के ग्राम भैंसाकन्हार में अवैध रूप से चल रहे लौह अयस्क खदान में से निकला हुआ अवैध लोहा जब्त कर छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्राम के ही किसान विशेष पोटई एवं अन्य के कृषि भूमि पर वर्षों पूर्व रख दिया गया है। और उस किसान को सरकार द्वारा उक्त भूमि का मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। और ना ही सरकार जमीन खाली कर रही है। जबकि सरकार उक्त जमीन के लौह अयस्क को नीलाम कर चुकी है। इसके लिए किसान द्वारा कई बार जन समस्या निवारण शिविर, विभिन्न नेताओं को भी आवेदन सौंपा जा चुका है। किंतु इसका कोई सुनवाई नहीं हो रहा है। इसलिए किसान विशेष पोटाई द्वारा शिव सेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा के साथ जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले कलेक्टर कार्यक्रम में पहुंचकर उसके कृषि भूमि पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जप्त कर रखा गया लौह अयस्क हटाने एवं उक्त समय का कृषि जमीन का मुआवजा देने मांग की गई।