पुलिस ने चेकपोस्ट पर 1 अंतार्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
कवर्धा । डॉ. लाल उमेंद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारीयो को जिले मे अवैध गांजा के परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बोडला श्री जगदीश उईके के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना चिल्पी निरी. विकास बघेल के नेतृत्व में उप निरी. त्रिलोक प्रधान द्वारा आज दिनांक 10/04/2023 को अंर्तराज्यीय पुलिस चेक पोस्ट हृ॥ 30 मेन रोड चिल्पी मे वाहन चेकिंग टीम को निदेर्शित किया था जिस चिल्पी पुलिस टीम द्वारा नांकाबंदी कर चेकिंग किया जा रहा था जो चेकिग के दौरान कवर्धा बोडला से मण्डला जबलपुर की ओर आ रहे एक सफेद रंग स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक क्रछ्व45ष्टञ्ज4552 आते दिखाई दिया जिसे हाथ का इसारा देकर रोकने का इसारा किया गया उक्त वाहन का चालक पुलिस को देखकर 50 मीटर पहले अपने वाहन को रोक कर जंगल में फरार हो गया जिसका काफी दूर तक पीछा कर पकडने का प्रयास किया गया एवं जंगल मे पता तलाश किया गया जिसका कोई पता नही चला वाहन में सवार दुसरे व्यक्ति से उसका नाम पता पुछने पर अपना नाम दीपक कुमावत पिता रामनारायण कुमावत उम्र 22 साल साकिन फुलेरा थाना फुलेरा जिला जयपुर राजस्थान तथा अपने भागे हुए साथी कार चालक का नाम महेन्दर जाट निवासी नांवा जिला नागौर राजस्थान का निवासी होना बताये। वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की संदेह पर संदेहियों के कब्जे की सफेद स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक क्रछ्व45ष्टञ्ज4552 का तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान वाहन के पीछे डिक्की मे रखे मादक पदार्थ गांजा 60 पैकेटो में कुल 102.300 किलोग्राम मनोत्तेजक मादक पदार्थ जैसा गांजा मिलने से आरोपीयों के विरूद्ध थाना चिल्पी मे 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।