5 करोड़ से होगा विकास,पुरैना में बनेगा कौशल्या माता चौक:ताम्रध्वज साहू
रिसाली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सद्स्य एवं प्रदेश के लोक निर्माण, गृह व कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सोमवार को 53 कार्यो का भूमिपूजन किया। ग्रामीण परिवेश वाले पुरैना और डुण्डेरा के आधा दर्जन वार्डो में 5 करोड़ 34 लाख 49 हजार से विकास होगा। मंत्री ने कहा कि नागरिकों की मांग पर विकास होता है। गृहमंत्री ने कहा कि सांसद रहते वे पहली बार पुरैना आए थे। तब यहां की स्थिति अलग थी। विधायक और मंत्री रहते वे कई बार आए। नागरिकों की मांगों को सूचीबद्ध कर कार्यो को मूर्त रूप दिया। उन्होंने विकास के नए आयाम के लिए नागरिकों की मांग को प्रमुख होना बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर शशि सिन्हा व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेन्द्र साहू, एमआईसी, अनुप डे, गोविन्द चतुर्वेदी, सनीर साहू, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, सोनिया देवांगन, परमेश्वर पार्षद पार्वती महानंद, रंजीता बेनुआ, रोहित धनकर, खिलेन्द्र चन्द्राकर, जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, ओमप्रकाश मिर्झा, सुनंदा चन्द्राकर, ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, जी राहूल व तरुण बंजारे आदि उपस्थित थे।
चौक का सौंदर्यीकरण
गृह मंत्री ग्रामीण परिवेश वाले वार्डो का भूमिपूजन करने के बाद दोपहर 2 बजे मैत्री नगर पहुंचे। उन्होंने यहां पर चौक सौंदर्यीकरण के तहत परशुराम चौक निर्माण करने भूमिपूजन किया। इसी तरह पुरैना में कौशल्या माता चौक का निर्माण किया जाएगा।
पौनी पसारी का लोकार्पण
गृहमंत्री ने पुरैना में फुटकर व्यापारियों और परंपरागत व्यवसाय करने वालों के लिए बनाए पौनी पसारी का लोकार्पण किया। इसके अलावा सतनाम भवन डुण्डेरा का भी लोकार्पण किया। उन्होंने पुरैना में जर्जर हो चुके अटल आवास के मरम्मत के लिए भूमिपूजन किया।
इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन
वार्ड 38 में स्टार्म वॉटर डेन 3 लाख, सीसी रोड 11 लाख, सांस्कृतिक भवन निर्माण 20 लाख, सांस्कृतिक भवन निर्माण 20 लाख, शा.प्रा.शाला में अतिरिक्त कक्ष 8.75 लाख, शा.मा.शाला में अतिरिक्त कक्ष 13.70 लाख, चैड़ीकरण 15 लाख, मार्ग संधारण 6.85 लाख, वार्ड 39 बाउंड्रीवाल निर्माण 5 लाख, बाउंड्रीवाल निर्माण 5 लाख, सीसी रोड 4 लाख, सामुदायिक भवन 10 लाख, रोड चैड़ीकरण 8.78 लाख, बाउंड्रीवाल 5 लाख, बाउंड्रीवाल निर्माण 5 लाख, रोड निर्माण 4.57 लाख, वार्ड 40 चबुतरा निर्माण 1 लाख, मंच निर्माण 2 लाख, सीसी रोड 11 लाख, सांस्कृतिक भवन 20 लाख, शा. प्रा. शाला में अतिरिक्त कक्ष 8.75 लाख, शा. मा. शाला में अतिरिक्त कक्ष 13.70 लाख, शा. उच्च. मा. शाला में अतिरिक्त कक्ष 15.25 लाख, सामुदायिक भवन 10 लाख, रोड चैड़ीकरण 9.04 लाख, पौनी पसारी निर्माण कार्य 30 लाख, सौंदर्यीकरण 19.59 लाख, अटल आवास मरम्मत कार्य 46 लाख, वार्ड 37 शा. प्रा. शाला में अतिरिक्त कक्ष 8.75 लाख, शा. मा. शाला में अतिरिक्त कक्ष 13.70 लाख, शीतला मंदिर का जीर्णोद्धार 5 लाख, सीसी रोड निर्माण 9.89 लाख, सीसी रोड संधारण 7.07 लाख, सतनाम भवन 7 लाख, वार्ड 35 नाली निर्माण 2.66 लाख, सीसी रोड संधारण 2.82 लाख, सीसी रोड 1.41 लाख, मंच संधारण 2.11 लाख, सामुदायिक भवन 10 लाख, नाली निर्माण 20 लाख, रोड संधारण 2.20 लाख, वार्ड 36 सामुदायिक भवन 5 लाख, नाली निर्माण 3.87 लाख, नाली निर्माण 5.13 लाख, शा. प्रा. शाला में अतिरिक्त कक्ष 8.75 लाख, शा. मा. शाला में अतिरिक्त कक्ष 13.70 लाख, शा. उच्च. मा. शाला में अतिरिक्त कक्ष 15.25 लाख, रोड चैड़ीकरण 4.70 लाख, रोड चौड़ीकरण 7.01 लाख, रोड चौड़ीकरण 6.14 लाख, रोड चैड़ीकरण 15.29 लाख, सीसी रोड निर्माण 8.97 लाख, वार्ड 27 में सौंदर्यीकरण कार्य 16.09 लाख।