https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भैसबोड़ में ज्योत जंवारा का विसर्जन

अंवरी। ग्राम भैसबोड़ में चैत्र नवरात्र के आखिरी दिन शीतला मंदिर में विराजित ज्योति कलश एवं भक्तो द्वारा घरों में बोये गये जंवारा का विर्सजन किया गया। सेवा जसगीत की धुन पर नाचते-गाते मांदर की थाप पर झूमते भक्तों ने श्रद्घा के साथ जोत जवारा का विसर्जन किया।
नौ दिनों तक मां देवी की उपासना के बाद गुरुवार को जोत जवारा विसर्जन की शोभायात्रा गांव-गांव में धूमधाम से निकाली गई। गांव के शीतला मंदिर एवं कई भक्तों के द्वारा अपने घरों पर जोत प्रज्वलित किए गए थे। जिसे जस गीत सेवा के माध्यम से स्थानीय तालाबों पर विसर्जन किया गया। इसके अलावा विभिन्ना प्रसिद्घ देवी मंदिरों में विराजित ज्योति कलश तथा जवारा का विसर्जन किया गया।
जगह-जगह शोभायात्रा में नाचते, गाते-झूमते भक्त नजर आए। शोभा यात्रा के पश्चात् ज्योत जंवारा को बांधा तालाब में विसर्जन किया गया। इस अवसर पर सेवा समिति के सदस्यगण सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button