20 हजार करोड़ किसके हैं, संकल्प सत्याग्रह में बैठे विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा और मोदी सरकार से पूछा सवाल
बीजापुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी मान. कुमारी शैलजा तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान श्री मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार 26 मार्च को जि़ला मुख्यालय बीजापुर में तानाशाह भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार द्वारा विश्व की सबसे बड़ी लोकतंत्र को ख़त्म करने की उनके ग़लत नीति और नियत के ख़िलाफ़ प्रात: 10 बजे से जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संकल्प सत्याग्रह की शुरुआत की है। कांग्रेस पार्टी के नेता व बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी, जि़ला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर के अलावा अन्य कांग्रेसियों ने एक सुर में कहा कि श्री राहुल गांधी की सजा और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्यता इस बात का मजबुत संकेत है कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र गंभीर खतरे मे है श्री राहुल गांधी लगातार विभिन्न मंचों पर मोदी और अडानी के संबंधों पर सवाल उठा रहे है और उन्हें उजागर कर रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वरा अपने प्रिय मित्र अडानी की मदत करने के लिए सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ उनके निडरता और अजेय लड़ाई से कांपते हुए और संसद में उनकी सांठ-गाठ को उजागर करने के डर से पूरी मोदी सरकार उनकी आवाज़ को चुप कराने के लिए इस तरह के कुटिल उपायों का सहारा ले रही है हम इस ग़लत धारणा और अयोग्यता की कड़ी निंदा करते है और इस नेक लड़ाई में राहुल जी के साथ खडे है श्री राहुल गांधी अकेले नही है सच्चाई और न्याय की इस लड़ाई मे लाखो कांग्रेसी और करोड़ो लोग चाहे वे किसी भी राजनीतिक संबद्धता से जुड़े हों, उनके साथ है। विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा और मोदी सरकार से पूछा “अड़ानी के शैलकंपनियों में 20 हज़ार करोड़ रुपये कहाँ से आए। तो वहीं लालू राठौर ने कहा “मोदी सरकार आखऱि जेपीसी जाँच से क्यों भाग रही है, जब अडानी पर मोदी सरकार से सवाल किया जाता हैं तो बीजेपी अडानी का बचाव क्यों कर रही है”?
संकल्प सत्याग्रह में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे, पीसीसी एवं सांसद प्रतिनिधि वेणुगोपाल राव, सांसद प्रतिनिधि सीताराम माँझी, पीसीसी सदस्य ज्योति कुमार, जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सुखमती मांझी, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मंगल राना, लच्छु राम मौर्य, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर,जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री सुखदेव नाग, जितेंद्र हेमला, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, विधायक प्रतिनिधि अभिषेक सिंह,नगर अध्यक्ष सन्तोष गुप्ता, पार्षद लक्ष्मण कड़ती पार्षद साहिल तिग्गा, पार्षद कविता यादव युवा कांग्रेस के कामेश मोरला, एजाज़ सिद्दीक़ी, बाबू लाल राठी, विधायक प्रतिनिधि दिनेश पुजारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।