मितानिन बहनों की सेवा बेमिसाल:ताम्रध्वज
उतई । हनोदा में स्वास्थ्य सेवा में उलेखनीय कार्य कर रही दुर्ग ब्लॉक के मितानीन बहनों का स्वास्थ्य सम्मेलन एवं मितानिन सम्मान समारोह रविवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू थे। अध्यक्षता दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव ने की। विशेष अतिथि केश शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष नंद कुमार सेन, कृषि मंडी बोर्ड सदस्य तारकेश्वर चन्द्राकर, जिला पंचायत कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख , जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड, समाज सेवी हर्ष साहू, सहकारिता प्रकोष्ट अध्यक्ष रिवेंन्द्र यादव, जनपद सदस्य बुध्वंतिन मधुकर, सरपँच ग्राम पंचायत हनोदा तेजराम चंदेल विशेष अतिथि थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दिप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मितानीन बहनों द्वारा प्रेरणाप्रद गीत ,नृत्य नाटक की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में ताम्रध्वज साहू ने कहा कि प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में हमारी मितानिन बहनों की मेहनत का बहुत बड़ा योगदान रहा है। राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो प्रगति हासिल की हैं, वह मितानिनों के प्रयास के बिना संभव नहीं होती। मितानिन दीदियों के संघर्ष, साहस और सहयोग की सराहना करते हुए उन्हें साड़ी और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्राम स्तर पर पहुंचाने में मितानिनों के योगदान पर उन्हें बधाई दी और इसी तरह बेहतर काम करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने मितानिन प्रशिक्षण भवन बनाने के लिए 20 लाख देने की घोषणा की। पश्चात दुर्ग ब्लाक के मितानिन बहनो का गिप्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव ने भी मितानिन दीदियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान मितानिनों द्वारा गांव-गांव जाकर दवाई वितरण और टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने में जो अथक मेहनत की सराहनीय है। इस बीच कार्यक्रम में मौजूद मितानिनों ने अपने अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम का संचालन खिलेंन्द्र संजू यादव व आभार बीएमओ डीके बेलचंदन ने किया। कार्यक्रम में हर्ष साहू, डीकेन्द्र हिरवानी, भरत चंद्राकर, दिवाकर गायकवाड़, तारकेश्वर चंद्राकर, टिकेश्वरी देशमुख, धनोरा सरपंच मनीष साहू, उमरपोटी सरपंच टीकेन्द्र ठाकुर, मचांदूर दिलीप साहू, सरपंच कातरो सरपंच मंजू यदु, सुमन साहू, रोशन साहू, गोवर्धन बारले, सरोज पटेल, राजूलाल देशमुख, माखन साहू, टिकेश्वरी देशमुख,बीएमओ डीके बेलचंदन, जजंगिरी सरपंच रेखा चतुर्वेदी ,जनपद सदस्य हरेंद्र धृतलहरे, गूँजेश्वरी साहू, संगीता साहू, ममता साहू, परमिला साहू, भरत चंद्राकर, विक्की मिश्रा, दीपिका चंद्राकर सहित सैकड़ों मितानिन बहने मौजूद थी।