https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण की स्वीकृति मिलने से 2719 परिवार खुश

कवर्धा । जिले में चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 2719 परिवारों का प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए स्वीकृती प्रदान की गई है जिसके ऑनलाइन एंट्री का कार्य जनपद पंचायतों द्वारा किया गया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार चालू वित्त वर्ष में जनपद पंचायत बोड़ला में 941 जनपद पंचायत कवर्धा में 334 जनपद पंचायत पंडरिया में 1159 एवं जनपद पंचायत स.लोहारा में 285 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवास स्वीकृत किया गया है। इस संबंध में चर्चा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि कबीरधाम जिले में ग्रामीणों को शासन द्वारा आवास योजना से लाभान्वित करने के लिए बड़ी पहल की गई है। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2016 से 21 तक हुए आवास निर्माण के हितग्राहियों का विभिन्न स्तर पर निर्माण अनुसार किस्त की राशि जारी करते हुए नए आवासों के हितग्राहियों का चित्रांकन कर आवास निर्माण स्वीकृत कर दिया गया है। जानकारी देते हुए सीईओ ने बताया कि शासन द्वारा गत वर्षों में पूर्ण किए गए आवास की राशि संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में आधार बेस्ड पेमेंट के रूप में सीधे जारी की जा रहा है।जिसमे 2876 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि 608 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त की राशि 1558 हितग्राहियों को तृतीय किस्त की राशि एवं 13795 हितग्राहियों को चतुर्थ किस्त की राशि आवास निर्माण के आधार पर प्रदान किया गया है। कलेक्टर कबीरधाम श्री जनमेंजय महोबे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016 से 21 तक के कुल 18837 आवासों के लिए राज्य शासन द्वारा अब तक 33 करोड़ 26 लाख 96 हजार रुपये की राशि विभिन्न किस्त के रूप में जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 4500 आवासो हेतु राशि जारी करने की कार्रवाई प्रारंभ करते हुए 2 हजार से अधिक हितग्राहियों के खाते हैं आधार बेस्ड पेमेंट कर दिया गया है। निर्माण के अनुसार पैसा जारी हो जाने से जिले के ग्रामीण हितग्राहियों को बहुत फायदा हुआ है। श्री जनमेंजय महोबे आगे बताया कि चालू वित्त वर्ष में 2719 हितग्राहियों की पहचान करते हुए आवास स्वीकृत हो गया है।आवास हितग्राहियों के खाते में राशि आते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर लिया जाएगा। ग्रामीणों में अपना पक्का आवास बनाने के लिए बहुत उत्साह है तथा ग्रामीणों को तकनीकी रूप से मार्गदर्शन देने के लिए विभाग के मैदानी कर्मचारी कार्य करेंगे। आवास निर्माण में संबंधित हितग्राही एवं उसके परिवार को पंचानवे दिवस का रोजगार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के माध्यम से मिल जाएगा जिससे उन्हें आर्थिक रूप से सीधे लाभ होगा।

Related Articles

Back to top button