https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

श्री गुरु जीवतपुरी गोस्वामी, दुर्गा मंदिर (मड़ी) का स्थापना दिवस धूमधाम एवं हर्षोंउल्लास से मनाया गया।

श्री दुर्गा मंदिर की स्थापना श्री गुरु किशनपुरी गोस्वामी जी द्वारा दिनांक – 16/02/1960 में की गई थी। आज विगत 63वर्ष पश्चात श्री महंत अनंतपुरी गोस्वामी इस मडी की परंपरा को वर्तमान समय में नई दिशा की ओर ले जा रहे है ।दुर्गा मंदिर के सेवादारी विशाल कुकरेजा ने प्रेस विज्ञपति जारी कर बताया की इस शुभ अवसर को स्थापना दिवस के रूप में मनाते आ रहे है। आज इस अवसर पर श्री गुरु किशनपुरी गोस्वामी जी की मूर्ति स्वरूप का दुग्धाभिषेक तत्पश्चात् श्री सत्यनारायण भगवान जी का कथा पूजन एवं हवन यज्ञ किया गया। शहर के लिली चौक , डुमरतराई सब्ज़ी मंडी पर आम भंडारे का आयोजन किया गया।संत शिरोमनी महंत श्री अनंतपुरी गोस्वामी जी अपने शिष्यों के साथ माता कौशल्या देवी मंदिर ,चंदखुरी में दर्शनाथ पहुँचे एवं अपने श्री कमलों से भंडारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस शुभ अवसर पर अकोला, कोटा, जबलपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, भिलाई,रायगढ़ के शिष्यगण आकार इस अवसर से लाभान्वित हुए।

Related Articles

Back to top button