https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने बीईओ को ज्ञापन सौंपा

राजिम। छ.ग. शासन द्वारा वन-टाइम रिलेक्सेशन के तहत जिला गरियाबंद में सहायक शिक्षक एल.बी.,टी. व ई. संवर्ग प्राथमिक शाला प्रधानपाठक पद पर 31अक्टूबर को पदोन्नति आदेश तो जारी कर दिया गया, परंतु 2 माह से भी अधिक समयावधि व्यतीत हो जाने के बाद भी पदांकन नही किया गया है।इससे जिले भर के सभी शिक्षक संवर्ग को आर्थिक क्षति हो रही है, साथ ही भविष्य में ई. संवर्ग को पदोन्नति वरिष्ठता में कनिष्ठ हो जाएंगे। पदांकन के सम्बंध में जिला शिक्षाअधिकारी से वस्तु स्थिति की जानकारी समय समय पर ली गई परंतु हर बार केवल आश्वासन ही मिलता रहा, समुचित निर्णय और पदांकन के लिए कॉउंसलिंग तिथि जारी नही होने के कारण 17 जनवरी को ब्लाक अध्यक्ष हुलस साहू के नेतृत्व में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुमार जोशी से सौजन्य मुलाकात कर धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया गया।जिसके तहत 18 जनवरी 2023 तक पदोन्नत प्राथमिक शाला प्रधानपाठक का कॉउंसलिंग तिथि जारी नही होने की स्थिति में 20 जनवरी को जिला मुख्यालय गरियाबंद (गांधी मैदान) में धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालो में ब्लाक अध्यक्ष हुलस साहू,जिला महिला प्रतिनिधि लाता ध्रुव,जिला उपाध्यक्ष टिकेन्द्र यदु,जिला मीडिया प्रभारी दिनेश्वर साहू,रामचरण दीवान,किरण साहू,कमलेज़ बघेल,डगेश्वर ध्रुव,तीजू रात्रे,डोगेन्द्र ध्रुव,प्रेमनारायण साहू सहित ब्लाक ईकाई फिंगेश्वर के शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button