अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का धूमधाम से किया गया विर्सजन
पत्थलगांव । अनंत चर्तुदशी के मौके पर शहर के विभिन्न चौक चौराहो मे विराजीत सभी गणेश प्रतिमाओ का आज नदी नालो मे विधि विधान के साथ विर्सजन कर दिया गया। दिन गुरूवार को सुबह से ही शहर मे काफी भीड भाड थी,सुबह के दौरान ईद मिलादुनबी का मुस्लिम समुदाय ने जुलुस निकाला था,जिसके कारण काफी देर तक सडको मे भीड बढी हुयी थी। दोपहर पश्चात लगभग एक दर्जन बडी गणेश प्रतिमाओ का विर्सजन शुरू हुआ। गणेश उत्सव मनाने वाली सभी समितीयों ने बडी वाहनो मे गणेश प्रतिमाओ को विराजमान कराया गया था,गणेश प्रतिमाओ के आगे नर्तक दल अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे। गाजे बाजे एवं आतिशबाजी की गूंज के बीच शहर के प्रमुख तीनो मार्गो मे गणेश विर्सजन की शोभायात्रा निकाली गयी,जिसके कारण शहर की यातायात व्यवस्था एक बार पूरी तरह चरमरायी नजर आयी। हालांकि पुलिस यातायात व्यवस्था बनाने मे कोई कसर नही छोड रखी थी,परंतु सकरी सडके रहने के कारण गणेश प्रतिमाओ को रखी जाने वाली बडी वाहनो के चलने एवं मुडने मे काफी दिक्कतो का सामना करना पड रहा था,जिसके कारण अनेक बार जाम लगने जैसी स्थिती उत्पन्न हो रही थी। हालांकि गणेश विर्सजन को लेकर पुलिस तीनो ही मार्गो मे अपने जवान तैनात किये हुये थे,उसके बावजुद भी गणेश विर्सजन के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित हुयी। देर शाम तक यहा के नंदनझरिया के अलावा किलकिला मांड नदी,सुखरापारा,पुरन तालाब मे गणेश प्रतिमाओ का विर्सजन चलता रहा,किसी प्रकार की अनहोनी ना हो को देखते हुये पुलिस प्रशासन ने नदी एवं तालाबो के पास भी अपने जवानो की तैनातगी कर रखी थी। यहा के किलकिलेश्वर धाम मे गणेश विर्सजन के लिए मंदिर समिती की ओर से व्यापक व्यवस्था की गयी थी,घाट के करीब लाईट का प्रबंध किया गया था।