https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मेधावी विद्यार्थियों के लिए नरहरपुर में आयोजित की गई अभिप्रेरणा कार्यशाला

कांकेर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतर रिजल्ट सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, इसके लिए ÓÓहमर लक्ष्य अभियानÓÓ प्रांरभ किया गया है। मेरिट में आने योग्य छात्र-छात्राओं के लिए मोटिवेशनल क्लास तथा कम अच्छे विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त क्लास लगाये जा रहे हैं। मेरिट में स्थान बनाने योग्य मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए नरहरपुर विकासखण्ड मुख्यालय में आज बुधवार को अभिप्रेरणा कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी शामिल हुए। इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें तथा हमेशा खुश रह कर पढ़ाई करें। सकारात्मक सोच रखे। पढ़ाई आप अपने लिए कर रहे है, इसलिए अपना सर्वोत्तम मेहनत करें। पढ़ाये गये कोर्स का बार-बार रिविजन करें। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि टाईम टेबल बनाकर पढ़ाई किया जाय, जिससे समय का सही उपयोग हो सके। गणित विषय में 12वीं की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को जेईई की परीक्षा में शामिल होने का सुझाव भी उनके द्वारा दिया गया। उनके द्वारा विद्यार्थियों को 06 से 07 घण्टा सोने की समझाईश भी दी गई। छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि ÓÓमेहनत जादू की छड़ी है, इससे आप सब कुछ हासिल कर सकते है।ÓÓ दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर दिव्यांग भी पहाड़ पर चढ़ सकता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को समझाईश देते हुए कहा कि स्कूल में शिक्षकों के द्वारा जो पढ़ाया जाता है, उसे घर में आकर जरूर रिविजन करें। कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन एवं राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक आर पी मिरे भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button