मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में कांग्रेस नेताओं के नाम होने से ग्रामीण नाराज
राजिम । ग्राम पंचायत कोपरा में विगत दिवस विशेष ग्राम सभा आयोजित कर मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सूची में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बड़े परिवार संबंधित लोगों को लाभ देने की बात ग्रामीण के द्वारा ग्राम सभा में हंगामा हुआ जिसके बाद भाजपा वालो ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए योजनाओं में तानाशाही का आरोप है। जिसमे कहा गया कि राज्य सरकार अपने ही कांग्रेसी लोगो को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से यह आवास सूची जारी किया गया हैं।वर्तमान में 44 हितग्राहियों की सूची में आया हैं।उसमें बड़े परिवार एवं जिसके पास पक्का मकान हैं।उसकी संख्या अधिक हैं।कोपरा की गरीब आवास हीन विधवा महिला त्रिवेणी साहू ने कहा कि मेरे पति भी नहीं हैं दो पुत्र हैं।रोजी मजदूरी करके जीवन यापन करती हूं।मुझे पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा की सरकारी आंगनबाड़ी भवन को रहने के लिए दिया गया हैं।जिसमें मैं चार पाँच साल से हूँ मेरा मकान छतिग्रस्त हो गया हैं।वहीं पैरी नगर के पोखराज यादव, दशरू यादव,मनीषा यादव,सुमित्रा यादव,सीमा निषाद,कुमारी साहू,रेवती यादव,खोरबहरीन निर्मलकर ने कहा कि हम सभी के मकान कच्चा एवं खदर छा के हैं।बारिश के दिनों में पानी भी भर जाता हैं।लोगों ने बताया कि पंचायत में हम लोग आवेदन पत्र दिया हैं।सर्वे करने के लिए भी लोग आए थे उसके बाद भी हम लोग का नाम आवास योजना की सूची में नाम नहीं हैं।बड़े नेताओं के परिवार के नाम आवास सूची में हैं।सरपंच योगेश्वरी साहू ने कहा कि कोपरा में सर्वे के लिए जो बाहर से शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा घर जा कर किया गया हैं।हमें सूची जनपद पंचायत से मिली उसके बाद ग्राम पंचायत में 44 लोगों की सूची चस्पा किया गया उसके बाद मुझे इस बात की जानकारी हुई।