अवैध नशीली दवाईयों के तस्करों पर बस्तर पुलिस की कार्रवाई
जगदलपुर । उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को सूचना मिला था, कि 02 व्यक्ति के द्वारा लालबाग नेहरूमंच के पास अवैध नशीली दवाईयों की तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली व सायबर सेल की टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर, दो संदिग्ध लोगो को पकड़े। संदेहियों से नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम-दिनेश गुप्ता और शिवा गुप्ता दोनो निवासी जगदलपुर का होना बताये। जिनके संयुक्त अधिपत्य में रखे झोला की तलाशी लेने पर अवैध नशीली दवाई ड्डद्यश्चह्म्ड्ड5शद्यड्डद्व व ठ्ठद्बह्लह्म्ड्ड5द्गश्चड्डद्व ह्लड्डड्ढद्यद्गह्ल’ह्य मिला जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियों के द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य एन0डी0पी0एस0 एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। मामले में आरोपियों के कब्जे से ड्डद्यश्चह्म्ड्ड5शद्यड्डद्व व ठ्ठद्बह्लह्म्ड्ड5द्गश्चड्डद्व ह्लड्डड्ढद्यद्गह्ल’ह्य कुल 284 पत्ता, 3960 नग, 02 नग मोबाईल व नगद 400/-रूपये को बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपियों को मामलें में
गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया गया हैं। जप्तशुदा दवाईयॉ की अनुमानित कीमत 14,000/-रूपये आंकी गई है।