https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

चरित्र संदेह पर पत्नी की हत्या का आरोपित गिरफ्तार

भिलाई । नेवई थाना क्षेत्र तीन साल से अलग रही पत्नी पर चरित्र संदेह कर पति ने टंकी मरोदा के पास चाकू मारकर हत्या कर दी। नेवई पुलिस ने आरोपी पति को चंद घंटे में गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है नेवई टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि सरिता साहू पति रमेश साहू ( 35 वर्ष ) निवासी ठेठवार पारा टंकी मरोदा अपने पति रमेश साहू के साथ विवाद होने से तीन वर्ष से अलग-अलग रह रही थी। रमेश साहू ने अपनी पत्नी की चरित्र पर संदेह के चलते 10 मई को टंकी मरोदा शिव मंदिर के पास तेलगु पारा मोड़ के पास धारदार चाकू से पेट एवं सीने में प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी गई थी। थाना नेवई में मर्ग कायम कर जांच दौरान आरोपी रमेश साहू ( 38 वर्ष ) शिवपारा स्टेशन मरोदा के विरुद्ध धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
टीआई ने बताया कि हत्या के फरार आरोपी को पकडऩे टीम गठित कर अलग -अलग दिशा में रवाना किया गया था । आरोपी के संभावित आने जाने वाली जगहों पर नजर रखी गई थी। बाहर भाग जाने की संभावना पर रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन में भी टीम लगाया गया था। तभी आरोपी की सूचना मिलने पर टीम ने घटना के कुछ घंटों बाद शिव पारा नर्सरी में आरोपी रमेश साहू निवासी शिवपारा स्टेशन मरोदा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button