https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

डेवफेस्ट के जरिए रायपुर में पहली बार जुड़े देश-विदेश के डेवलपर्स

रायपुर। गुगल डेवलपर ग्रुप के तहत रायपुर में पहली बार आयोजित हुआ डेवफेस्ट। यह अब तक का सबसे बड़ा टेक्निकल इवेंट रहा, जिसमें दुनिया भर के बड़ी नामी कंपनीज के डेवलपर एवं एम्प्लॉय शामिल हुए । जिन्होंने कांफ्रेंस में भाग लेकर टेक्नोलॉजी एवं उनके उपयोग से लोगों को अवगत कराया । कार्यक्रम के मुख्य आयोजक कुलदीप पिस्दा, कार्तिकेय रावत, श्रीणा यादव ने बताया की रायपुर डेवफेस्ट में एमेजॉन, गूगल, हॉटस्टार,एडोब, वी. एम. वेयर, डेवट्रॉन आदि जैसी बड़ी कंपनियों के डेवलपर आए थे। जिन्होंने अलग अलग टेक्निकल क्षेत्र में सेशन लिए । डेवफेस्ट में कुल तीन दिनों के अलग अलग सत्र थें, जो की चार अलग- अलग डोमेन पर थें, जैसे वेब एंड क्लाउड, एंड्रॉयड, फ्लटर और मशीन लर्निंग । जिसके सेशन 17 एवं 18 दिसंबर को एन.आई.टी रायपुर के सभा घर में हुए । 17 दिसंबर का सेशन कीनोट और वेलकम स्पीच के संग प्रारंभ हुआ । किनोट में सागर उत्तेकर ने अपने अब तक के एक्सपीरियंस साझा करने के संग वेलकम स्पीच दिया । फिर उसके बाद आगे के सेशन हुए । जिसमे वेब, एंड्रॉयड,मशीन लर्निंग को मिलाकर कुल 20 सेशन हुए । इसी तरह 18 को भी चारो डोमेन में मिलाकर कुछ 22 सेशन हुए और इसके बाद सत्र का समापन बाहर से आए हुए सभी प्रवक्ताओं का एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए किया गया । आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम प्रमुख कुलदीप पिस्दा ने कहा की यह इवेंट हमने पहली बार कराया है और इसके पीछे हमारा एक ही लक्ष्य है की हम रायपुर को एवं छत्तीसगढ़ को भी टेक्निकल हब बनाए एवं यहां के लोगो को टेक्निकली डेवलप होने में एवं यहां तकनीकी क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को उस ऊंचे लक्ष्य हासिल करने में सहयोग करें । और वो तभी संभव है जब लोग आज के नए तकनीकी क्षेत्र को जानेंगे एवं उसमे कार्य कर रहे लोगों से जुड़ेंगे । उन्होंने कहा, हमारा प्रायस है की हम ऐसे इवेंट कराते रहें एवं लोगों को इससे जोड़ें और उनसे जुड़कर उनकी जरूरतों को जाने ।

Related Articles

Back to top button