https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मानक बोली दस्तावेज एनएमडीसी के लिए महत्वपूर्ण समय में हुआ जारी:मोहंती

हैदराबाद । एनएमडीसी ने आज हैदराबाद स्थित अपने मुख्यालय में टर्नकी कार्यों के लिए मानक बोली दस्तावेज जारी किया। खनन प्रमुखइस संगठन के पास महत्वाकांक्षी एवं पूंजी सघन परियोजनाएं हैं तथा यह मानक बोली दस्तावेज अनुबंधों को सौंपने ,निष्पादित और मॉनिटिरिंग करने में अधिक दक्षता प्रदान करेगा ।
एनएमडीसी ने अपने मौजूदा मानक बोली दस्तावेज़ की समीक्षा की है और इसे समस्त उद्योग में अपनाई गई सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों के साथ अद्यतन किया है। मानक बोली दस्तावेज़ परियोजना प्रबंधन और निगरानी, कार्य समय-सारणी, कीमतों का मूल्यांकन, भुगतान परामर्श, मामलों की पहचान और विवाद समाधान में सरलता प्रदान करेगा जिससे एनएमडीसी के साथ व्यापार करना आसान होगा । सीपीएसई ने एक व्यापक और समावेशी दस्तावेज तैयार किया है जो इसकी सभी टर्नकी परियोजनाओं के लिए एक मॉडल के रूप में काम करेगा। एनएमडीसी में यह पहल माइल स्टोन की जियो-टैगिंग को सक्षम बनाते हुए, डिजिटल वातावरण को बढ़ावा देगी।
इस अवसर पर श्री सुमित देब, सीएमडी, एनएमडीसी ने कहाकि “मानक बोली दस्तावेज एनएमडीसी को सार्वजनिक खरीद के 4 सिद्धांतों- पारदर्शिता, इक्विटी, निष्पक्षता और प्रतिस्पर्धात्मकता को बनाए रखने और उनका अनुपालन करने में सहायता प्रदान करेगा । इस तरह के दस्तावेज़ से एनएमडीसी एक ऐसे वैश्विक संस्थान के रुप में उभरेगा जिसके साथ पूरा विश्व कार्य करने के लिए इच्छुक होगा।
श्री दिलीप कुमार मोहंती,निदेशक (उत्पादन) एनएमडीसी ने कहाकि “एनएमडीसी के लिए मानक बोली दस्तावेज़ एनएमडीसी के व्यवसाय में एक महत्वपूर्ण समय पर जारी हुआ है। यह निविदा दस्तावेजों को बनाने में लगने वाले समय को कम करेगा और बोलीदाता के आत्मविश्वास के साथ -साथ उसके सुविधा स्तर को भी बढ़ाएगा ।
श्री सोमनाथ नंदी, निदेशक (तकनीकी) ने दस्तावेज़ के बारे में कहाकि मानक बोली दस्तावेज़ निविदा और अनुबंधों के कार्यों को सरल बनाएगा और संगठन में दक्षता और निर्णय लेने की प्रक्रिया में भी सुधार करेगा । इससेअनुबंध सौंपने में समय की बचत होगी और इसका पालन विवेकपूर्ण रुप से किया जाना चाहिए ।

Related Articles

Back to top button