https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पानी की मांग को लेकर सैकड़ों किसान पहुंचे जिला कार्यालय

गरियाबंद । फिंगेश्वर क्षेत्र से सैकड़ों किसान आज गरियाबंद जिला कार्यालय पहुंच जन चौपाल के माध्यम से सिंचाई हेतु सिकासेर बांध से पानी छोड़े जाने की मांग की, साथी पानी ना मिलने से फसल बर्बाद होने की बात कहते हुए, उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि 17 दिसंबर तक अगर पानी नहीं छोड़ा गया तो फिंगेश्वर में चक्का जाम किया जाएगा। फिंगेश्वर क्षेत्र से के दर्जनों गांव के लोगों ने आज जन चौपाल के अवसर पर गरियाबंद जिला कार्यालय पहुंच एक आवेदन जन चौपाल में सौपते हुए कहा है कि वे लंबे समय से फसल हेतु पानी की मांग कर रहे हैं किंतु पानी ना मिलने के चलते फसल बर्बाद हो रहा है बीते सालों भी पानी ना मिलने से फसल बर्बाद हुआ है ऐसी स्थिति में अगर इस साल भी पानी नहीं मिलता तो इस साल भी फसल बर्बाद हो जायेगा और किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इसलिए वे लगातार पानी की मांग कर रहे हैं किंतु शासन-प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है ऐसी स्थिति में वे जिला कार्यालय पहुंचकर के सिकासेर बांध से पानी छोडऩे की मांग कर रहे की इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा है अगर 17 दिसंबर तक पानी नहीं छोड़ा गया तो वे फिंगेश्वर में चक्का जाम करेंगे इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर देवांगन ने बताया कि उनका आवेदन प्राप्त हुआ है और वह नियमानुसार कार्रवाई कर रहे हैं देखना यह होगा कि जल उपयोगिता समिति की बैठक में क्या निर्णय लिया गया है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button