https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नगाड़ा देखने और खरीदने पहुंच रहे है ग्राहक, बच्चों में उत्साह

कवर्धा । कवर्धा से 15 किलोमीटर दूरी पर पोड़ी में नगाड़ा देखने और खरीदने के लिए ग्राहक पहुंचे हुए दिखे । विक्रेता ने बताया कि 100 रुपया से लेकर ढाई हजार रुपया तक की कीमत के नगाड़ा बेचा जाता है । बच्चो के लिए छोटा नगाड़ा 100 रुपया में भी मिलता है । शुक्रवार होने के कारण पोड़ी गांव में बड़ा बाजार लगता है और उम्मीद है की आज दिन भर में नगाड़ा की अच्छी बिक्री है क्यूंकि कई गांवों से लोग खरीददारी करने के लिए आते है । गुलाल , पिचकारी , मुखौटा बेचने वाले भी दुकानें लग गई है देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है की होली आ ही गई है ।

Related Articles

Back to top button