शिवसेना ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
उतई । छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला दुर्ग इकाई द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दुर्गा पंडालों में दर्शन के लिए लेने वाले शुल्क को माफ करने की मांग की । छत्तीसगढ़ शिवसेना दुर्ग जिला उपाध्यक्ष योगेश कानेकर ने बताया कि दुर्ग भिलाई के बड़े बड़े दुर्गा एवं गणेश पंडालों में दर्शन करने आने वाले सामान्य भक्तों से 40 से 50 रुपए व वी आई पी पास वाले भक्तों से 100 से लेकर 150 तक शुल्क लिया जाता है। जो कि हिंदुओ के आस्था के प्रति खिलवाड़ है। ऐसे पंडाल भक्ति के नाम पर बिजनेस करने लग गए है। जिसका छत्तीसगढ़ शिवसेना पुर्ण रूप से विरोध करता है 7 इसी के सदर्भ में कलेक्टर मेंम को ज्ञापन सौपकर नवरात्रि में नि:शुल्क मूर्ति दर्शन किए जाने तथा वी आई पी पास पर प्रतिबंध लगाने की मांग किया गया ।तथा गरबा नृत्य के आड़ में अशलील गाने बजाए जाने पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराम केसरवानी, सम्राट सिंह जिला अध्यक्ष ,योगेश कानेकर जिला उपाध्यक्ष मुन्ना चौधरी, नारायण यादव, मनीष यादव, संतोष पहलवान, दुष्यंत आदि शिवसैनिक कार्यकर्ता शामिल उपस्थित रहे।