https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

स्वच्छता की शपथ ली,रैली निकाली,मंदिर की सफाई की

डोंगरगढ़ । 40 वी भा0टी0सी0पु0 बल के अनन्त नारायण दत्ता, कमाण्डेंट, 40वीं वाहिनी भा.ति.सी.पु.बल के कुशल नेतृत्व में सामरिक मुख्यालय, 40वीं वाहिनी, भा.ति.सी.पु. बल डोंगरगढ़ द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ थीम के तहत सफाई अभियान शुरूआत सभी पदाधिकारियों को स्वच्छता की शपथ देकर की। इसके पश्चात् जागरूकता रैली निकालते हुए श्री मूछ वाले हनुमान मंदिर के प्रांगण में साफ-सफाई किया गया। जिसमें 40वीं वाहिनी के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान आईटीबीपी के सभी पदाधिकारियों ने श्री मूंछ वाले हनुमान मंदिर परिसर एवं महावीर तालाब के रामघाट एवं लक्ष्मणघाट पर साफ-सफाई की तथा स्थानीय लोगों को अपने गाँव व आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिये प्रेरित किया।इस अवसर पर 40वीं वाहिनी आईटीबीपी के कमाडेंट श्री ए.एन. दत्ता ने बताया कि 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर वर्ष 2014 में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होनें कहा कि स्वच्छ समाज के लिये स्वच्छता बहुत जरूरी है। यह केवल अभियान के समय ही नहीं, बल्कि हमें इसे निरंतर अपने दैनिक जीवन में नियमित रूप से लागु करने की आवश्यकता है। श्री ए.एन. दत्ता, कमाण्डेंट, 40वीं वाहिनी द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं तालाब के रामघाट एवं लक्ष्मणघाट पर उपस्थित स्थानीय लोगों को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को नियमित रूप से शामिल करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही उन्होनें सभी स्थानीय लोगों से अपने गाँव व वातावरण को सुंदर एवं स्वच्छ रखने की अपील की।इस स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में आईटीबीपी के श्री तरूण कुमार बंजारी, द्वितीय कमान, श्री संतोष कुमार सिंह, सहायक सेनानी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button