जोगपाल स्कूल में प्रतिभा के धनी विद्यार्थियों का किया गया सम्मान
पत्थलगांव । यहां के सी.बी.एस.ई स्कूल जोगपाल ने अपनी प्रतिभा का हुनर दुनिया को दिखाने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान कर उनके मनोबल को और उंचा उठाने का प्रयास किया है। जोगपाल स्कूल के डायरेक्टर सरनजीत सिंह भाटिया ने मेघावी विद्यार्थीयों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आगे बढने के और सुझाव दिये। दरअसल जोगपाल पब्लिक स्कूल मे वर्ष 2023 के दौरान यहा की छात्रा तन्नु अग्रवाल ने सी.ए की पढाई कर यह उपलब्धि हासिल की है। वही शिवांशु पटेल ने नीट की परीक्षा क्लियर कर स्कूल का नाम रौशन किया। इन सबसे अलग आर्यन पटेल ने अपने माता-पिता के साथ स्कूल एवं क्षेत्र का नाम खेल की दुनिया मे काफी उपर ला कर रख दिया। दरअसल आर्यन पटेल यहा के अधिवक्ता राजेश पटेल एवं शासकीय पी.टी.आई गीता पटेल के पुत्र है। आर्यन पटेल के अंदर शुरू से ही आत्मसुरक्षा के प्रति होने वाले खेलो को लेकर उत्सुकता बनी रहती थी,जिसके कारण आर्यन पटेल के माता-पिता ने उन्हे कराटे के क्षेत्र मे प्रशिक्षण दिलाना शुरू कर दिया। माता-पिता की गाईडलाईन से आर्यन पटेल एक कुशल कराटे चैंपियन बन चुके है,वे बताते है कि किसी भी कार्य को अनुशासन एवं कडी मेहनत के साथ करने से सफलता का मुकाम हासिल करना कठिन कार्य नही है। दरअसल आर्यन पटेल वर्तमान मे रायगढ,बिलासपुर, राजनांदगांव जोन की तरफ से अंडर 17 मे 55 किलो भार क्षमता की चैंपियनशीप अपने नाम करा चुके है। उन्होने कुछ दिनो पहले धरमजयगढ मे आयोजित चैंपियनशीप मे विजय हासिल कर अपना नाम नेशनल चयन सूची मे दर्ज करा लिया है। उनकी इस उपलब्धी से क्षेत्र स्वयं को काफी गौरांवित महसूस कर रहा है,उधर अधिवक्ता पिता एवं पी.टी.आई माता भी अपने पुत्र की कामयाबी से बेहद प्रसन्न है। उनका कहना था कि सफलता दायरे की मोहताज नही होती। आर्यन को अभी अनेक उपलब्धियां हासिल करनी है।।