https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

वंदे भारत का सांसद सहित भाजपाइयों ने किया स्वागत

भिलाई । महाराष्ट्र के नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ११ दिसंबर से शुरू हो गई है। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद ये ट्रेन वहां से हर एक स्टेशन पर रुकती हुई आई। इस दौरान सभी स्टेशन में भाजपा के लोगों और नेताओं ने ट्रेन का स्वागत किया। वंदे भारत का राज्यसभा सांसद डॉ. सुश्री सरोज पांडेय सहित भाजपाइयों ने स्वागत किया। वंदे भारत ट्रेन नागपुर से बिलासपुर के बीच ४१३ किलोमीटर का सफर महज साढ़े ५ घंटे में पूरा करेगी।
प्लेन में एयर होस्टेस की तरह इस ट्रेन में लड़कियां मौजूद रहेंगी जो यात्रियों को खाना और नाश्ता पानी देंगी। गोंदिया से बिलासपुर जा रहे एक यात्री ने बताया कि इस ट्रेन में बैठकर ऐसा लग रहा है मानो आप हवाई जहाज की यात्रा कर रहे हों । ट्रेन के अंदर का इंटीरियर भी उसी तरह से बनाया गया गया है। ट्रेन में सेंसर युक्त दरवाजे लगे हैं। मेट्रो की तर्ज पर ट्रेन हर स्टेशन पर बताएगी की आप किस स्टेशन में पहुंचे और अगला स्टेशन क्या आने वाला है। इसके साथ ही इसकी जानकारी ट्रेन में लगे डिस्प्ले बोर्ड में भी दिखाई देगी। वंदे भारत ट्रेन की एक झलक पाने के लिए दुर्ग स्टेशन में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए थे। वंदे भारत ट्रेन से सफर करने के लिए दो क्लास बनाए गए हैं। पहला इकोनॉमी क्लास और दूसरा प्रीमियम क्लास। इकोनॉमी चेयर कार के किराये की बात करें तो बिलासपुर से नागपुर का किराया १०७५ और दुर्ग से नागपुर ८४५ है। वहीं प्रीमियम का बिलासपुर से नागपुर का किराया २०४५ और दुर्ग से नागपुर का १५७५ रुपए है।

Related Articles

Back to top button