5 सितंबर को स्कूल बंद रखकर जताएं विरोध:पीडी मानिकपुरी
खरसिया । छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों को 4 साल से आरटीई की राशि नहीं मिली है। इसे लेकर कई बार शासन-प्रशासन से मांग की जा चुकी है परंतु लगातार उनकी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है। संगठन ने 5 सितंबर को प्राइवेट स्कूलों को बंद रखकर शिक्षक दिवस नहीं मनाने का फैसला किया है।छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के रायगढ़ / सारंगढ़ जिलाध्यक्ष पीडी मानिकपुरी ने बताया की 3 सितंबर को प्रदेश के प्राइवेट स्कूल के प्रमुख लोगों की बैठक रायपुर में की गई। जिसमें अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। इसी क्रम में सर्वप्रथम 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन स्कूल बंद रख कर शिक्षक दिवस कार्यक्रम नहीं मनाने का फैसला किया गया है।जिलाध्यक्ष पीडी मानिकपुरी ने बताया कि 4 साल से राज्य सरकार ने आरटीई की राशि रोक कर रखी हुई है। इसके चलते हम शिक्षकों को समय पर ना तो वेतन दे पा रहे हैं और ना ही उन्हें उचित मानदेय दे पा रहे हैं तो कैसा सम्मान। पिछले 12 वर्षों से आरटीई की राशि में कोई वृद्धि भी नहीं की गई है। जबकि महंगाई कहां से कहां पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर आरटीई में प्रवेश देने शासन का जबरदस्त दबाव रहता है। अब प्रदेश संगठन ने वृहद आंदोलन कर 5 सितंबर को स्कूल बंद रखकर शिक्षक दिवस न मनाकर व काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।