तहसीलदार को हटाने अधिवक्ताओं ने किया पुतला दहन
राजिम । पदस्थ तहसीलदार को राजिम से हटाने अधिवक्ता संघ ने कमर कस ली है जिसके चलते आज जिला प्रशासन का पुतला दहन पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में दोपहर 12:00 किया गया है। अधिवक्ता संघ राजिम द्वारा जिला प्रशासन का पुतला दहन करने हेतु तहसील परिसर से 11:00 रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए राजिम के हृदय स्थल सुंदरलाल शर्मा चौक पहुंचे जहां पर पुलिस सुरक्षा हेतु तैनात थे लेकिन अधिवक्ताओं की आक्रोशित एवं नारेबाजी के चलते पुलिस भी पुतला दहन करने से नहीं रोक पाई और अधिवक्ता संघ द्वारा जिला प्रशासन का दो पुतला तैयार किया था जिसे दोपहर 12:00 नारेबाजी करते हुए बारी बारी से जला दिए उस समय अधिवक्ताओं के समर्थन में कई संघ संगठन संस्था व किसान भी उपस्थित थे जहां पर जिला प्रशासन एवं तहसीलदार राजीव के विरुद्ध नारे बाजी किया गया अधिवक्ता गण बहुत ही आक्रोशित एवं गुस्से में दिखाई दे रहे थे अधिवक्ता गण के साथ लालचंद मेघवानी पवन गुप्ता राकेश गुप्ता एवं किसान नेता संजीव चंद्राकर लाला साहू नगर पंचायत राजिम अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू सोनकर आप पार्टी के नेता राजा ठाकुर राकांपा के नेता हरीश साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा सहित के किसान उपस्थित थे। तहसीलदार राजिम द्वारा किसानों एवं अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार होने के कारण अधिवक्ता संघ 22 फरवरी से आंदोलनरत है एवं अधिवक्ता गण राजस्व न्यायालय में पैरवी भी नहीं कर रहे हैं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेश यादव का कहना है कि तहसीलदार के कार्यशैली एवं दुर्व्यवहार से किसान पक्षकार अधिवक्ता गण पीडि़त है जिस के संबंध में पूर्व में जिलाधीश महोदय को विस्तृत से जानकारी दे दिया गए हैं जिसके बाद भी तहसीलदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जिसके कारण अधिवक्ता संघ तहसीलदार के खिलाफ आंदोलनरत है जब तक तहसीलदार को राजिम से स्थानांतरित नहीं किया जाता है तब तक आंदोलनरत रहेंगे एवं आगे और उग्र कदम उठाएंगे अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष हिमांशु दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे आज जिला प्रशासन के विरुद्ध पुतला दहन किया गया कल मंगलवार को तहसील परिसर में 11:00 सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा जिसमें सभी अधिवक्ता के साथ आम नागरिक किसान उपस्थित रहेंगे आज पुतला दहन में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेश यादव उपाध्यक्ष हिमांशु दुबे सचिव अनुशासन साहू सहित रमाकांत दीवान संतोष पुरी गोस्वामी आनंद ठाकुर अरविंद शर्मा महेंद्र सोनी डीआर साहू कमल नारायण साहू दानेश्वर सिंह ठाकुर भरत लाल साहू भुनेश्वर गोस्वामी नेमीचंद साहू मुरारी साहू जीवन यदु ज्ञानेंद्र सूरज साहू लोकेश साहू सहितबड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे इसके अलावा व्यापारी संघ से लालचंद मेघवानी , पवन गुप्ता , संतोष साहू , राकेश गुप्ता , नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर , किसान सेवा समिति से भागवत साहू , चोवाराम साहू , सामाजिक नेता लाला साहू , किसान नेता संजीव चंद्राकर , पुनाराम सोनकर , सुकदेव निषाद , भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा , आकाश ठाकुर , आप नेता राजा ठाकुर , छ ज का नेता हरीश साहू महामाया प्रबंध समिति से राजू साहू , पवन सोनी , फागु निषाद सहित बड़ी संख्या में किसान , मजदूर , तथा प्रकरण के पक्षकार गण उपस्थित थे ।