6 छात्राओं को मिली नि:शुल्क साइकिल
उतई । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदर्श ग्राम कोडिय़ा में मुख्यमंत्री सरस्वती नि:शुल्क सायकिल योजना अंतर्गत छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोडिय़ा के प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरूआत की गई है। विद्यालय की योजना प्रभारी वेदिका साहू ने बताया कोडिय़ा स्कूल में अध्ययनरत 6 पात्र छात्राओं को इस योजना के तहत लाभ मिला। जिसमें सोनम नेताम, विभा नेताम, चंचल नेताम, पंकज भाया, भूमिका नेताम, सविता यादव शामिल थे। सायकिल वितरण कार्यक्रम में ग्राम सरपंच चंद्रभान सारथी, उपसरपंच चंद्रकुमार चंद्राकर, एसएमडीसी अध्यक्ष भरत चंद्राकर, प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता, शौर्य संगठन सचिव एवं एसएमडीसी सदस्य आदित्य भारद्वाज, एसएमडीसी सदस्य किरण भारद्वाज, जेपी दीपक, नीलम निषाद, दिनेश दीपक, योजना प्रभारी वेदिका साहू, शिक्षक भवानी सिंह देशमुख, प्रीतम देवांगन, शीला चंद्रा, दानेश्वरी सिन्हा, डॉ रूपमती साहू, डॉ सरोज साहू, वीरेंद्र गजपाल, प्रीति सलाम सहित पालकगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।