https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

उसूर ब्लॉक के मुख्यालय आवापल्ली में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया

आवापल्ली । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान एवं जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के निर्देश पर अघोषित विद्युत कटौती एवं राज्य सरकार द्वारा विद्युत दरों में किए गए बढ़ोत्तरी के विरोध में ब्लॉक मुख्यालय आवापल्ली में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आवापल्ली को ज्ञापन सौंपा गया इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत सदस्य एवं कार्यक्रम के प्रभारी बसंत राव ताटी ने कहा कि जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की साय सरकार बनी तब से ही क्षेत्र में बिजली की सांय-सांय कटौती की जा रही है विद्युत विभाग पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है यही वजह है कि विभागीय लापरवाही के कारण क्षेत्र में लगातार विद्युत व्यवस्था बाधित हो रही है जिला पंचायत सदस्य ताटी ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है जिसके चलते आए दिन हो रही बिजली की आंख मिचोली से जनता त्रस्त हो गई है ताटी ने यह भी कहा कि सरकार एक ओर बिजली की आपूर्ति करने में अक्षम साबित हुई है तो वहीं दूसरी ओर बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने से जनता परेशान है सरकार को चाहिए कि बिजली की दरे बढ़ाकर जनता को हलाकान करने के बजाय नियमित विद्युत आपूर्ति कर क्षेत्र की जनता को तत्काल राहत पहुंचाने का काम करे आज के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित जि़ला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने कहा जब से प्रदेश में भा.ज.पा. की सरकार बनी तब से प्रतिदिन चार से पाँच घंटा बिजली गुल होने के साथ-साथ बिजली बिल भी अत्याधिक आने से लोग परेशान है वर्तमान बिजली अव्यवस्था को लेकर जनता त्रस्त है इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सुश्री अनिता तेलम,रेंग नागेश,मारैया कड़ती,नारायण ककेम,गोपाल बुरक़ा,राजू नोल्ली, मीनाक्षी नोल्ली,राजेश वासम,तिरूपति भंडारी,मनोज अवलम,रामलू सोढ़ी,विरेंद्र वासम,विनोद तालूकदार,रामबाबू मिच्चा, नागुलु पुनेम सहित बड़ी संख्या मे कर्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button