https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
खेल – मनोरंजन

पांच बार की विजेता ब्राजील हुई बाहर

फुटबाल: कतर विश्व कप 2022, सेमीफायनल में अर्जेंटीना के साथ क्रोएशिया ने किया प्रवेश

आज की परिस्थिति में किसी मैच के परिणाम का पूर्वानुमान लगाना बहुत कठिन हो गया है। इन दिनों कतर में खेली जा रही फुटबाल की विश्व चैंपियन बनने की दौड़ में कई उलट पलट देखने को मिल रहे हैं। विश्व की 6वीं वरीयता प्राप्त इटली की टीम सबसे पहले क्वालीफिकेशन दौर में स्पर्धा से बाहर हो गई। इसके पश्चात (02) बेल्जियम, (07) स्पेन, (10) डेनमार्क, (11) इंग्लैंड, (13) मेक्सिको, (14) उरुग्वे, (16) स्वीट्जरलैंड परास्त होकर अपने-अपने वतन लौट चुकी है। क्वार्टर फायनल में (03) अर्जेंटीना का (08) नीदरलैंड से जबकि (01) ब्राजील का (12) क्रोएशिया से मुकाबला हुआ इसमें अर्जेंटीना की टीम ने बड़ी मुश्किल से नीदरलैंड्स को पछाड़ दिया जबकि विश्व की नंबर एक टीम ब्राजील को 12वीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया ने चारों खाने चित्त कर दिया। क्वार्टर फायनल के दोनों मुकाबले अत्यंत संघर्षपूर्ण रहे। चारों टीम के खिलाड़ी पिच पर 120-120 मिनट तक दौड़ते भागते रहे। परंतु परिणाम के लिए गोलकीपर और पेनाल्टी शूटआउट मारने वाली खिलाड़ी के प्रदर्शन पर निर्भर होना पड़ा। अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स की टीम 120 मिनट के बाद 2-2 की बराबरी पर रहे जबकि ब्राजील तथा क्रोएशिया की टीम अतिरिक्त समय में गोल करके एक-एक की बराबरी पर रहे। इसके पश्चात 1998 विश्वकप की उपविजेता रही क्रोएशिया के गोलकीपर ने अद्भुत बचाव करते हुए पांच बार की पूर्व विश्व विजेता ब्राजील को 4-2 से शिकस्त दे दिया। अर्जेंटीना के गोलकीपर ने अविस्मरणीय प्रदर्शन करके 4-3 से मैच को अपने पक्ष में किया। क्वार्टर फायनल खेलने उतरी ब्राजील की टीम के लिए भले ही क्रोएशिया कोई चुनौती नहीं थी लेकिन क्रोएशियाई खिलाड़ियों ने अपने दमखम, रणनीति के दम पर ब्राजील की टीम के छक्के उड़ा दिए। क्रोएशिया की टीम 1998 में सेमीफाइनल में पहुंची थी और नीदरलैंड को हराकर तीसरे स्थान पर रही थी। क्रोएशिया देश युगोस्लाविया से मिली स्वतंत्रता के बाद 25 जून 1991 को अस्तित्व में आया। यह यूरोप महाद्वीप के अंतर्गत आता है। 1998 तक यह एक मजबूत टीम बन चुकी थी। एक छोटे से देश के जांबाज खिलाड़ियों ने आज दुनिया को यह बतला दिया कि खेल के मैदान में हार या जीत के लिए सभी खिलाड़ियों को अपना सामूहिक योगदान देना पड़ता है। ब्राजील के विरूद्ध इस मैच में क्रोएशिया की टीम अतिरिक्त समय में नेमार की गोल की बदौलत एक गोल से पीछे थी। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। ब्राजील की टीम ने 106वें मिनट में गोल दागा था परंतु, खेल समाप्त होने के सिर्फ तीन मिनट पहले क्रोएशिया के पेटकोविक ने गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके पश्चात पेनाल्टी शूटआउट में चार में से चार मौके को गोल में बदलकर क्रोएशिया के खिलाड़ियों ने 1958, 1962, 1970, 1994, 2002 के चैंपियन को बाहर का रास्ता दिखा दिया। गोल करने के बाद ब्राजील की टीम सुरक्षात्मक खेल में उतर गई थी जबकि क्रोएशिया के खिलाड़ी लगातार आक्रामक बने रहे। यही उनकी सफलता का राज है। 1930 से आरंभ विश्व कप प्रतियोगिता के सभी 22 संस्करणों में ब्राजील भाग लेने वाली एक मात्र टीम है। ब्राजील, की हार, अर्जेंटीना की जीत ने आज सबको सबक दे दिया है कि टीम में अच्छे चुस्त, फुर्तीले, सही पूर्वानुमान वाले गोलकीपर भी होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button