https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लड़ बैंक खोलने विधायक को सौंपा ज्ञापन

चारामा । विकासखंड मुख्यालय में संचालित रानी दूर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लड़ बैंक खोलने के लिए युवा शक्ति समाज सेवा संस्था एवं रेडक्रास सोसाइटी चारामा ने विधायक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि रानी दूर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लड़ स्टोरेज की व्यवस्था है जिसे ब्लड़ बैंक के रूप में परिवर्तित करने की आवश्यकता हैं। उल्लेखनीय है कि विकासखंड के लगभग 60 से अधिक एवं सीमावर्ती धमतरी तथा बालोद जिलो के मरीज का इस स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार में लिए आते हैं। जिसके कारण मरीजो को आवश्यकता के अनुसार ब्लड़ की पूर्ति किया जा सके। वर्तमान में रानी दूर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लड़ बैंक नही होने के कारण मरीजों एवं उसके परिजनों को कांकेर अथवा धमतरी के जिला अस्पताल पर निर्भर होना पडता है जिससे उनका किमती समय एवं पैसा भी बर्बाद होता हैं। यदि रानी दूर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लड़ बैंक की स्थापना होती है तब मरीजो को जरूरत के आधार पर शीघ्र ही ब्लड़ की व्यवस्था हो पायेगी और उनका बेहतर इलाज हो सकेगा। युवा शक्ति समाज सेवा संस्था एवं रेडक्रास सोसाइटी की मांग पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लड़ बैंक खोलने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर युवा शक्ति समाज सेवा संस्था एवं रेडक्रास सोसाइटी की टीम एवं बडी संख्या में रक्तदाता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button