एनएसयूआई स्कूल यूनिट की कार्यकारिणी गठित
रायपुर। आज रायपुर ज़िला एनएसयूआई की स्कूल यूनिट इकाई का गठन शहर ज़िला कांग्रेस कमिटी भवन में किया गया। नियुक्ति कार्यक्रम में अतिथि शहर ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गिरीश दूबे और एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा थे। इस दौरान उन्होंने स्कूल यूनिट के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया। शहर ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गिरीश दूबे ने कहा कि हमारी राजनीति की शुरुआत एनएसयूआई से ही हुई है। हर किसी के लिए राजनीति में आने की और लोगो की सेवा की पहली सीढ़ी एनएसयूआई ही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जनता को खुशहाली के विभिन्न उपहार मिले हैं उनको युवाओं छात्रों तक पहुँचाना एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी है। प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं से संबोधित जानकारी दी उन्होंने कहा कि सारी शक्ति आपके भीतर मौजूद है। उस पर विश्वास रखो और आगे बढ़ो। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना जिससे आज प्रदेश के हर गरीब से गरीब परिवार के बच्चे अपनी पढ़ाई कर भविष्य सवार रहे है। सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल कूद आदि से युवाओं को आगे आने के अवसर राज्य सरकार प्रदान कर रही है ऐसे ही इत्यादि जनकल्याण योजनाएं है जो छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार कर रही है उसे प्रत्येक छात्र तक पहुँचाना है। एनएसयूआई स्कूल यूनिट इकाई के ज़िला अध्यक्ष शेख इमरान द्वारा ज़िला उपाध्यक्ष, ज़िला महासचिव, ज़िला सचिव नियुक्त किया गया। जिला उपाध्यक्ष मिहिर बंसाली, हिमेश वर्मा, क्रिश सहारे, प्रशांत निर्मलकर। जिला महासचिव आदर्श सिंह, अरशद खान, आफताब हसन, मो. अरबाज, जोहान खान, अरशान खान, शन्नी सेन, सुभम वर्मा, ओम शर्मा, दिव्यांशु राव, करन यादव, ऋषभ ठाकुर, सब्बीर अली। ज़िला सचिव मो. सैफ, अब्दुल फरहान अंसारी, गौतम मरकाम, मो. नवाज, आदित्य कसार, तनिष्क रंगारी, कुश श्रीवास्तव को नियुक किया गया है। ०००
(रायपुर)मुख्यमंत्री से प्रदेश सनाढ़्य कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर , 10 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में पूर्व विधायक श्री सियाराम कौशिक के नेतृत्व में प्रदेश सनाढ़्य कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने 13 मई को बिलासपुर जिले के बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चकरभांठा कैम्प-नगर पंचायत बोदरी में आयेाजित होने वाले समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री संतोष कौशिक, परमेश्वर कौशिक तथा श्रीमती गीतांजलि कौशिक उपस्थित रहे।
००
००००