https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

राजीव युवा मितान क्लब ग्राम समनापुर में हुआ छत्तीसगढिय़ां ओलंपिक का शुभारंभ

कवर्धा । सुदूर वनांचल, नक्सल प्रभावित ग्राम समनापुर में राजीव युवा मितान क्लब एवं कबीरधाम पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित छत्तीसगढ़ीयां ओलंपिक के शुभारंभ कार्यक्रम में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव शामिल हुए।
ग्रामवासियों और राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव से भेंट मुलाकात कर, आमंत्रण देकर छत्तीसगढ़ीयां ओलंपिक में शामिल होन आग्रह किया था। पुलिस अधीक्षक डॉ. पल्लव ने कहा कि ने कहा कि राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने के लिए हरेली तिहार के अवसर पर जिले में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ किया गया। सुदूर वनांचल, नक्सल प्रभावित ग्राम समनापुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक ने आश्रम में रह रहे विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनकी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छत्तीसगढ़ीयां ओलंपिक में विजेता खिलाडिय़ों को मोंमेटो भेंटकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. पल्लव ने आश्रम परिसर में पौधरोपण भी किया। ग्रामवासियों ने पुलिस अधीक्षक को छत्तीसगढ़ महतारी स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button