https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बस स्टैंड में यात्री बस से अवैध सागौन चिरान जब्त

गीदम । गीदम बस स्टैंड परिसर में मंगलवार रात्रि मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस से अवैध रूप से ले जाए जा रहे सागौन चिरान पकड़ाया । मिली जानकारी अनुसार यह भैरमगढ़ से रायपुर की ओर ले जाया जा रहा था जिसे गीदम बस स्टैंड में पकड़ा गया । बताया जा रहा है कि 2 नग दरवाजा और 4 नग खिड़की की चौखट बोरी में पैक करके भैरमगढ़ से ले जाया जा रहा था जिसे सूचना पर फारेस्ट की टीम ने पकड़ा । मौके से वैध दस्तावेज नही मिलने पर फारेस्ट की टीम जब्ती कर आगे की कार्यवाही में जुटी है । हालांकि सागौन चिरान किसका था बस में किसने डलवाया था , इसे लेकर वन विभाग की टीम स्पष्ट जानकारी देने से भी बचती हुई नजर आ रही है ऐसे में मुख्य आरोपी को बचाने की संभावना भी यहां जताई जा रही है । गीदम वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर के राजू ने बताया कि भैरमगढ़ से 2 नग सागौन का दरवाजा और 4 नग खिड़की का चौखट मनीष ट्रेवल्स की बस सीजी 07 सीआर 9016 से ले जाया जा रहा था मौके से कोई वैध दस्तावेज नही मिलने पर गीदम बस स्टैंड से जब्त किया गया है , फिलहाल यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए बस को रवाना कर दिया गया और बस चालक के वापस आने पर पूछताछ की जाएगी और आगे की विधिवत कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button