https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

गीदम । जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गीदम विकासखंड अंतर्गत एजुकेशन सिटी जावंगा के ऑडिटोरियम में जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम सुलोचना कर्मा द्वारा मां दंतेश्वरी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई। यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में हुई। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में 15 से 40 वर्ष एवं 40 से अधिक वर्ष के 472 प्रतिभागी 38 विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में आज विभिन्न विधाओं जैसे खेल में फुगड़ी, भौंरा, खो-खो, गेड़ीदौड़ / चाल , कबड्डी, कुश्ती की प्रतियोगिताएं हुई। वही बौद्धिक प्रतियोगिता अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण, निबंध, वाद-विवाद, क्विज की प्रतियोगिता हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन, सितार वादन, बाँसुरी, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम वादन , हारमोनियम वादन,गिटार, मणिपुरी, ओडीसी, कुचीपुड़ी, भरतनाट्यम, कत्थक आदि की प्रस्तुति कलाकार देंगे।
सुलोचना कर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले के अंदरूनी क्षेत्रों से भी बच्चे विभिन्न खेल के क्षेत्र मे इस मंच तक आये हैं और आने वाले समय में प्रदेश और देश में अपना जौहर दिखाएंगे। बच्चे पढ़ाई के साथ अब खेल क्षेत्र में भी अपनी भागीदारी दिखा रहे हैं। जिला खेल अधिकारी शिवनाथ बघेल ने कहा कि ब्लॉक स्तरीय खेल बच्चे चयनित होकर आज जिला स्तरीय में पहुंचे हैं। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा युवाओं को शारीरिक और बौद्धिक खेलों के माध्यम से मंच दिया जा रहा है। साथ ही सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में 15 से 40 महिला एवं पुरूष वर्ग एवं 40 से ऊपर पुरूष एवं महिला वर्ग के प्रतिभागियों ने फुगड़ी में प्रदर्शन किया । आज प्रथम दिवस पर सभी प्रतिभागी बड़े ही उमंग व उत्साह के साथ खेलते नजऱ आये। इस अवसर पर गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष साक्षी रविश सुराना, विधायक प्रतिनिधि रजत दहिया व अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button