https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

संकरी सड़कों पर खड़े होने वाले मालवाहक बिगाड़ रहे व्यवस्था

पत्थलगांव । शहर की सकरी सडको पर खड़ी मालवाहक वाहन यातायात व्यवस्था बिगाड रही है,अधिकंाश दुकानो के सामने लगने वाली वाहन से स्कूली बच्चे एवं कामकाजी महिलाओ को हर समय दुर्घटना का डर सताते रहता है। शहर की यातायात व्यवस्था इन दिनो ठीक नही है,थोक व्यवसायीयों की दुकानो के सामने खडी बडी वाहनो के कारण सडक मे जाम की स्थिती बन रही है। उसके अलावा खुरदुरा दुकानो के सामने लगने वाली चार चक्का वाहनो के कारण सडके काफी सकरी हो जाती है। यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बार-बार कोशिश करती है परंतु जिददी व्यवसायी एवं दुकानदारो के हट के कारण शहर की यातायात व्यवस्था बनते-बनते अधूरी रह जाती है। पिछले दिनो पुलिस ने दुपहिया वाहन चालको पर कार्यवाही कर यातायात व्यवस्था मे सुधार लाने की कोशिश की थी,परंतु उनकी कोशिश कुछ व्यवसायी एवं सडक किनारे के दुकानदार बेकार कर रहे है। दुकानो के सामने निर्धारित दूरी से अधिक सामान लगाकर सडको को सकरी कर दिया गया है,जिसके कारण शहर के भितर मुख्य मार्गो मे दो वाहन ठीक से साईड तक नही ले पाती,ऐसे मे स्कूल जाने वाले बच्चो के साथ दुर्घटना का खतरा हर समय बना रहता है। महिलायें भी इस खतरे से अछुती नही है। लगभग चार माह पूर्व ऐसे ही सडक हादसे की शिकार पालीडिह की रहने वाली एक महिला हो गयी थी जो सकरी सडक के कारण वाहन से साईड नही ले पायी और बडी वाहन के चपेट मे आकर असमय ही मौत के मुंह मे समा गयी। इन दुर्घटनाओ से दुकानदार एवं व्यवसायीयों को सबक लेने की आवश्यकता है।।
बैंक भी बिगाड़ रहे व्यवस्था-अंबिकापुर मार्ग मे हर समय जाम की स्थिती देखी जा सकती है,यातायात व्यवस्था बिगाडने मे दुकानदारो के अलावा कुछ सरकारी बैंक भी पीछे नही है। अंबिकापुर रोड मे स्थित दो बडे सरकारी बैंको के पास स्वयं की पार्किंग व्यवस्था ना रहने से यहा आने वाले ग्राहको की वाहन सडक किनारे खडी कर दी जाती है,जिसके कारण इन दोनो ही बैंक के सामने जाम की स्थिती के साथ-साथ दुर्घटना का भय भी बने रहता है।।
नही होती चालानी कार्यवाही- पुलिस द्वारा अभियान चलाकर दुपहिया वाहन एवं उनके चालको पर तो चालानी कार्यवाही कर दी जाती है,परंतु यातायात व्यवस्था बिगाडने मे अहम भूमिका निभाने वाली मालवाहक वाहन के अलावा दुकानो के सामने खडी चार चक्का वाहनो पर कभी भी चालानी कार्यवाही नही की जाती है,ऐसे वाहन मालिको के अलावा संबंधित दुकानदार पर यदि पुलिस कार्यवाही करती तो यहा-वहा वाहन पार्क करने वाले चालको पर बहुत हद तक अंकुश लगाया जा सकता था।।

Related Articles

Back to top button