https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

आम चुनाव : भिलाई-चरोदा निगम कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

भिलाई । आम चुनाव निर्वाचन की घोषणा से पूर्व भिलाई-चरोदा निगम कमिश्नर डी. एस. राजपूत द्वारा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। शनिवार दिनांक 16/03/2024 को भिलाई चरोदा निगम कार्यालय में अति महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी इस बैठक में निगम के सभी वरिष्ठ अभियंता एवं अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। यहाँ बता दे कि आम चुनाव 2024 की तिथियों का ऐलान होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए इस बैठक का निर्णय एक दिन पूर्व ही निगम कमिश्नर श्री राजपूत द्वारा लिया गया था साथ ही समस्त अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने निर्देशित किया गया था। गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों की तिथियों का निर्धारण दिनांक 16/03/2024 को संभव है जिसके पश्चात संपत्ति विरूपण की कार्यवाही निगम अमले द्वारा की जायेगी। इस संबंध में सभी सहायक अभियंता, उपअभियंता, स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों को निगम कमिश्नर डी. एस. राजपूत द्वारा बैठक में की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किये गये। निगम के कार्यपालन अभियंता सुनिल जैन, सहायक अभियंता देवेन्द्र पाण्डेय, सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, सहायक अभियंता हेमंत साहू, स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चंद्राकर के अलावा उपअभियंता मुकेश चंद्राकर, उपअभियंता विक्टर वर्मा, उप अभियंता मुकेश रात्रे, उपअभियंता किसलय साहू, उपअभियंता वैभव त्यागी बैठक में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button