खेल के आनंद में टिकिट दर ने डाला खलल
भारत-आस्ट्रेलिया, टी-20, पांच मैच की श्रृंखला के अंतर्गत एक दिसम्बर को संघर्ष
– जसवंत क्लाडियस,तरुण छत्तीसगढ़ संवाददाता
विश्व कप क्रिकेट 2023 की समाप्ति होते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने न तो खिलाडिय़ों को, प्रशिक्षकों को, न ही आयोजकों को यहां तक मीडिया को भी सांस लेने की फुरसत नहीं दी और भारत-आस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैच के सफर की शुरुआत कर दी। सच्चाई तो यह है कि इस श्रंखला के आयोजन की घोषणा आईसीसी ने बहुत पहले कर दी थी परंतु तब किसी को यह पता नहीं था कि 13वें एकदिवसीय सीमित ओवर वाले विश्व कप स्पर्धा की विजेता आस्ट्रेलिया तथा उपविजेता भारत की टीम का आमना-सामना होगा। यह भी नहीं मालूम था कि सीरीज का चौथा मैच रायपुर (छत्तीसगढ़) के शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। खैर अब तो सब कुछ स्पष्ट हो गया है। पांच टी-20, पांच शहरों में हो रहे हैं। रायपुर में इस मुकाबले का क्रिकेट खिलाड़ी, खेल पे्रमी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 2023 में विश्वकप क्रिकेट के विजेता और उपविजेता होने की वजह से भारत-आस्ट्रेलिया के बीच जंग का संघर्ष जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है। छत्तीसगढ़ में आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट 50 ओवर तथा टी-20 प्रारूप के अब तक दो या तीन मुकाबले ही हुए हैं। जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तथा अब दिसंबर में निर्धारित मैच को रायपुर कराये जाने का पूरा श्रेय कांग्रेस के सांसद राजीव शुक्ला को जाता है। उनका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईसीसी में अच्छा खासा दबदबा है। एक बड़ी अड़चन रायपुर में हो रहे भारत आस्ट्रेलिया की टीम के संघर्ष में यह है कि विद्यार्थियों और सामान्य दर्शकों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे प्रवेश टिकिट की दर बहुत अधिक है। इससे युवा वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों में घोर निराशा छा गई है। विद्यार्थियों के लिए एक हजार जबकि अपर स्टेंड, लोवर, सिल्वर तथा गोल्ड स्टैंड के लिए क्रमश: 3500 (4000, 5000, 7500) 10000, 12500 रुपये की टिकिट दर रखी गई है। इसी तरह प्लेटेनियम स्टैंड में 15000 जबकि कारपोरेट बाक्स के लिए 25000 की राशि रखी गई है। उपरोक्तानुसार टिकिट दर किसने सुझाया किसने तय किया यह ठीक से किसी को पता नहीं। मैच के आयोजन की जिम्मेदारी बीसीसीआई द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को दी गई है। इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता करीब 60 हजार बताई जाती है। अगर हम 50 हजार क्षमता के हिसाब से भी वर्तमान टिकिट दर से प्राप्त होने वाली राशि निकालेंगे तो वह करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। एक मैच के लिए इतनी बड़ी राशि में से खर्च के रूप में 2-3 करोड़ निकाल लिये जाए तौभी 16-17 करोड़ की राशि में से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को कितना मिलेगा अगर इस बात की जानकारी सार्वजनिक हो जाए तो भी दर्शकों का भला होगा। वैसे भी कहा जाता है मीडिया राइट्स के माध्यम से एक मैच के लिए बड़ी राशि बीसीसीआई को प्राप्त हो जाती है। अत: आयोजकों को चाहिए कि वे पूरी पारदर्शिता से टिकिट का दर रखें जिससे क्रिकेट और दर्शक दोनों का भला होगा।