https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
खेल – मनोरंजन

नये प्रारूप से खेल को मिल गई है नई दिशा

डेविस कप 2023, टेनिस के विश्व विजेता बनने की स्पर्धा में इटली सफल

जसवंत क्लाडियस,तरुण छत्तीसगढ़ संवाददाता
खेल जगत की सबसे पुरानी प्रतियोगिता में से एक डेविस कप की शुरूवात वर्ष 1900 में हुई। इसको आरंभ करने का श्रेय ड्वाइट एफ. डेविस को जाता है। इस चैंपियनशिप के प्रारूप को दो बार बदला गया है। अब ग्रुप स्टेज और नाकआउट आधार पर डेविस कप विजेता का फैसला होता है। 16 टीम योग्यता हासिल करती है। 2022 के डेविस कप की दो टीम को सीधे प्रवेश दिया जाता है। इटली और स्पेन को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया। फरवरी 2023 में खेले गये योग्यता चक्र में 24 में से 12 टीम शामिल है। 2023 के लिए कनाडा, इटली, ग्रेट ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, चेक रिपब्लिक, सर्बिया, नीदरलैंड्स, फिनलैंड, चिली, स्वीडन, फ्रांस, स्वीट्जरलैंड, स्पेन, यूनाईटेड स्टेट्स और क्रोएशिया की टीम पहले दौर की विजेता रही। इसके पश्चात डेविस कप नये प्रारूप के अनुसार नाकआउट दौर के मैच खेले गये। 21 नवम्बर से क्वार्टर फायनल मैच आरंभ हुए इसमें फिनलैंड ने कनाडा को, आस्ट्रेलिया ने चेक रिपब्लिक को इटलीने नीदरलैंड्स को तथा सर्बिया ने ग्रेट ब्रिटेन को शिकस्त देकर सेमीफायनल में जगह बनाई। 24 नवंबर को खेले गये सेमीफायनल में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जबकि 25 नवंबर को इटली ने सर्बिया को पछाड़कर फायनल में स्थान प्राप्त किया। 2023 के डेविस कप का फायनल मुकाबला 26 नवंबर 2023 को मलागा में खेला गया जहां पर इटली ने आस्ट्रेलिया को परास्त करके 2023 के डेविस कप विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। लगभग 130 देशों के टेनिस संघ को मान्यता दी गई है। इटली ने 2023 में 1976 के पश्चात इस टाइटिल को अपने नाम किया है। उल्लेखनीय तथ्य यह है कि 1960, 1961 तथा 1977 के डेविस कप में इटली की टीम ने फायनल में जगह बनाई थी लेकिन तीनों ही बार उसे आस्ट्रेलियाई डेविस कप टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 2023 के फायनल के पहले मैच में इटली के मातेओ अर्नाल्डी ने आस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन को परास्त किया जबकि इटली के सिनर ने दूसरे एकल में आस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनार को पराजित करके 2-0 की अजेय बढ़त प्राप्त कर ली। आस्ट्रेलिया ने इसके पहले 28 बार इस चैंपियनशिप को जीता है। इसके पहले 2003 में वे विश्व विजेता बने थे। डेविस कप को भारत ने अब तक नहीं जीता है। भारत ने 1921 में पहली बार इस स्पर्धा में भाग लिया था। हमारी टीम ने अब तक 1966, 1974 तथा 1987 में तीन बार सेमीफायनल का सफर तय किया है। लिएंडर पेस, रामानाथन कृष्णन, महेश भूपति, विजय अमृतराज, प्रेमजीत लाल, जयदीप मुखर्जी, रमेश कृष्णन भारत के महान डेविस कप खिलाडिय़ों की सूची में शामिल हैं। टेनिस को भारत में इन दिनों लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। रायपुर में एक टेनिस एकादमी की स्थापना की गई है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध है तथा अकादमी के खिलाडिय़ों के आवास, भोजन, परिवहन की उपयुक्त व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button