https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल ने गरीबों का हक छीनकर महापाप किया: हेमंता बिस्वा

राजिम । विधानसभा मुख्यालय के सर्कस ग्राउंड में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा ने भूपेश बघेल के ऊपर कई बार प्रहार किये। उन्होंने अपनी भाषण की शुरुआत में कहा कि मां कामाख्या की धरती से मां कौशल्या के बेटा बेटियों को नमन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है इसमें कोई संदेह नहीं है। पार्टी के मेनिफेस्टो पर सौ फ़ीसदी मोदी की गारंटी है मतलब काम हो गया। मोदी की गारंटी अमेरिका, रसिया तथा हर जगह पूरी दुनिया में चल रहा है। परंतु भूपेश बघेल अनाप-सनाप बोलते रहते हैं। भूपेश और सिंहदेव को ढाई ढाई साल तक मुख्यमंत्री रहना था लेकिन भूपेश बघेल पूरे 5 साल तक मुख्यमंत्री रहा अर्थात कुछ ना कुछ तो लेन-देन हुआ ही होगा। इस शब्द को सुनकर उपस्थित लोगों ने जोरदार ताली बजायी। श्री बिस्वा ने आगे कहा कि महादेव एप में 508 करोड़ के घोटाले में अपना नाम लगाना था महादेव का उपयोग कर लिया है अब देवाधिदेव उसे छोडऩे वाला नहीं है एक-एक पैसा का हिसाब देना पड़ेगा ऐसे घोटालेबाज को भाजपा बिल्कुल नहीं छोड़ेगी। दारू बंद करने की बात कही थी लेकिन उन्होंने होम डिलीवरी शुरू कर दिया। राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आकर 3000 रुपए में प्रति क्विंटल धान खरीदने की घोषणा किया। हमने 3100 और 21 क्विंटल धान खरीदी करने की घोषणा किया। दूसरे दिन कांग्रेस ने 32 और 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की फिर से घोषणा कर दी। नकल भी अकल से करना पड़ता है वह 20 को 21 क्विंटल करने भूल गए असम में आकर छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता दे रहे हैं कहा हमने तुरंत छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को फोन लगाया तब पता चला कि यह पूरी झूठ है उन्होंने कोई बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया है। हमने अपने कार्यकाल के दौरान एक लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही थी 2 साल में ही 90 हजार लोगों को नौकरी दे दी है और वह भी बिना लेनदेन के। यहां नौकरी किसी के हाथ में नहीं लगा है। बेरोजगारी भत्ता भी किसी को नहीं मिला और पब्लिक सर्विस कमिशन में अपने रिश्तेदारों को नौकरी देने का पाप किया है। छत्तीसगढ़ में गरीबों को पक्का मकान देने के लिए मोदी ने 16 लाख आवास भेजा था जिसे बघेल ने वापस लौटा दिया। इससे गरीबों का घर नहीं बन पाया। भूपेश बघेल ने गरीबों का हक छीना है जो महापाप है। भाजपा की सरकार बनेगी तो 18 लाख आवास छत्तीसगढ़ को मिलेगा। हर महिलाओं के खाते में सरकार बनने के अगले महीने से ही ?1000 ट्रांसफर होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कह दिया है कि बीजेपी की सरकार 5 साल में नक्सलवाद को खत्म कर देगा। क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर पर कहा कि भूपेश बघेल राम का नाम तो लेते हैं पर कभी अयोध्या जाकर रामलाल का दर्शन नहीं किया है कभी राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भी दर्शन करने के लिए नहीं गया है वह दुनिया के हर मंदिर जाते हैं लेकिन रामलाल नहीं जाते। उसे बाबर और औरंगजेब के नाराज होने की चिंता है। मोदी से पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने पर उन्होंने राम मंदिर बनाने के बजाय बाबरी मस्जिद को देखा। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बना तो राम मंदिर निर्माण हो रहा है और 22 जनवरी को रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जरूर है लेकिन अकबर और बाबर से मिलकर राज चला रहा है यही छत्तीसगढ़ की हकीकत है। छत्तीसगढ़ में जबरदस्त धर्मांतरण किया जा रहा है जिस पर कोई लगाम नहीं है। भूपेश बघेल नक्सलियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है कारण दोनों में इलू इलू और आई लव यू है। राजिम से बीजेपी को जिताना है छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाना है और छत्तीसगढ़ का नवनिर्माण भाजपा ही करेगी। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ भ्रष्टाचार और अत्याचार किया है उन्होंने नरवा, गरूवा,घुरवा,बाड़ी के नाम पर लूटने का ही काम किया है। अब मजा चखना का वक्त है भाजपा को वोट देकर भ्रष्टाचारियों शासन का अंत कीजिए। उन्होंने कहा कि साढे तीन लाख छत्तीसगढिय़ा असम में रहते हैं जिनका संरक्षण वहां के मुख्यमंत्री कर रहे हैं। पूर्व सांसद एवं स्टार प्रचारक चंदूलाल साहू ने कहा कि शराब कोयला चावल गोबर इत्यादि में इतना भ्रष्टाचार किया है की 5 साल में कांग्रेसियों के हाथ काले हो गए हैं। वह बड़े-बड़े घोषणाएं कर रही है। जैसे ही सत्ता जाएगी, सब जेल के हवा खाएंगे। पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, जिला पंचायत गरियाबंद के पूर्व अध्यक्ष डॉ श्वेता शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, भागवत हरित, मुरलीधर सिंहा, चंद्रशेखर साहू, रेखा सोनकर ने भी सभा का संबोधन किया। कार्यक्रम का संचालन जोश भरे लहजे में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष महेश यादव ने किया।
मंच में रोहित साहू की कमी खलती रही
इस चुनावी सभा में तमाम जिले एवं प्रदेश के भाजपा नेता मौजूद थे परंतु विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू की मौजूदगी नहीं होने से कमी खलती रही। लोग नजऱें दौड़ाकर उन्हें ढूंढ ही रहे थे और एक दूसरे से चर्चा भी कर रहे थे कि ना तो यहां रोहित साहू का कोई फोटो पोस्टर लगा है और ना ही कहीं दिख रहे हैं। सभा के बाद लोग निकालते हुए चर्चा जरूर कर रहे थे कि असम के मुख्यमंत्री ने शानदार बात कही। सही बात है मोदी जो कहते हैं वह करते हैं। मंच मेला ग्राउंड में पटाखे की दुकानें लगने के बाद चुनावी सभा सर्कस ग्राउंड में हुआ। हेमंता बिस्वा शर्मा को सुनने के लिए पूरी कुर्सी पैक हो गई। जब खुशी नहीं मिले तो लोग खड़े होकर उनके भाषण को सुन रहे थे।
243 लोगों ने भाजपा ज्वाइन किया
इस दौरान तुषार कदम के नेतृत्व में 243 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया। इन सभी का नाम पढ़कर सुनाया गया। बार-बार लोग बदल के रहिबो और रोहित साहू जिंदाबाद के नारा लगाते रहे। दीपावली का त्यौहार होने के बाद भी इतनी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति में सबको हैरान करके रख दिया है। त्योहार के नाम से आज लोग दिन भर व्यस्त रहते हैं फिर भी भाजपा की सभा में अच्छी खासी भीड़ हो गई।प्रवेश द्वार पर गहरी नीला शर्ट पहने लोगों को काली शर्ट समझ कर पुलिस ने रोका सब्जी मंडी गेट पर पुलिस के सिपाही खड़े होकर जांच कर रहे थे इसके बाद ही सभा में जाने के लिए प्रवेश दे रहे थे। एक पत्रकार जैसे ही प्रवेश की, उन्हें रोक दिया गया और शर्ट बदलकर आने के बाद ही तुम्हें प्रवेश दिया जाएगा कहकर जाने ही नहीं दिया। इस पर किसी दूसरे व्यक्ति ने बताया कि यह पत्रकार है और रिपोर्टिंग के लिए जा रहे हैं इतने पर भी वह सिपाही नहीं माना और मना कर दिया। उसके बाद कार्यकर्ताओं की भीड़ आई उसमें हर रंग के शर्ट पहने हुए लोग थे, परंतु उन्हें रोक नहीं पाया। अब जैसे ही इन्होंने कहा कि यहां तो सभी प्रकार के शर्ट पहनने वाले जा रहे हैं तब वह सिपाही ने कहा कि आप भी चले जाइए।

Related Articles

Back to top button