https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों में क्षेत्र के हर वर्ग के खिलाडिय़ों ने लिया हिस्सा

गीदम । सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गीदम में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया। जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रुपेश सिन्हा व्याख्याता पॉलिटेक्निक कॉलेज जावंगा एवं कैलाश सोनी पूर्व छात्र उपस्थित रहे। अभिभावक व भैया बहनों की उपस्थिति में खेलकूद का समापन किया गया व विजेता भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया। भैया बहनों ने उत्साह के साथ गेड़ी दौड़, फुगड़ी, तिरिपासा, पोषमपा, नदी पहाड़, बोरा दौड़, गिल्ली डंडा, बिल्लास, भौरा, बाटी आदि खेलकूद में भाग लिया। अभिभावकों ने भैया बहनों का उत्साह बढ़ाया। बच्चो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रुपेश सिन्हा ने कहा कि बच्चों में कौवे के समान चेतना, बगुले के समान ध्यान, अल्प निंद्रा, ग्रहत्यागी, अल्पाहारी जैसे पांच लक्षण होना चाहिए तब हम सब आगे बढ़ेंगे। वही कैलाश सोनी ने कहा कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे बुद्धिमान, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे बलवान। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ हम सबको खेलना जरूरी है। शिशु मंदिर विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ संस्कार, अनुशासन, तीज त्यौहार, खेल सब कुछ समय पर होता है।

Related Articles

Back to top button