छ महीने के मासूम की हत्या,सर्व आदिवासी समाज दल पहुंचा गांव
बीजापुर । सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने मुदवेंडी गांव पहुंच कर पीडि़त परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों से मुलाकात कर छ: महीने के मासूम की मौत पर कथित क्रास फायरिंग की वस्तुस्थिति और साक्ष्य जुटाने की कोशिश की गई।
सर्व आदिवासी समाज द्वारा गठित टीम का नेतृत्व कर रहे अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण गोटा ने बताया कि टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया तथा ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं। पीडि़त परिवार के सदस्यों के बयान समय के आभाव में पूरे नही लिए जा सके हैं। अन्य पक्षों के बयान भी अभी लेने शेष है। आगामी दिनों में जल्द ही बयान दर्ज कर पूरी रिपोर्ट सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष तिरुमाल प्रकाश ठाकुर को सौंपी जाएगी। गोटा ने बताया कि गोली से मासूम की हत्या हुई है। पीडि़त परिवार को न्याय और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर के निर्देश पर बीजापुर जिला इकाई अध्यक्ष कमलेश पैंकरा ने वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण गोटा के नेतृत्व के 25 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। टीम में कमलेश पैंकरा, गुज्जाराम पवार, जग्गू राम तेलामी, सीताराम मांझी, सालिक नागवंशी, अल्वा मदनैया, अमित कोरसा, राजू कलमूम, विनय उइके, रामलाल कर्मा, पाकलु तेलम, मंगू लेकाम, सोनाराम फरसा, कार्तिक शाह मंडावी, साहिल तिग्गा, सौरभ कुजूर, बीका भगत, मोहन भगत सहित गंगालूर से समाज प्रमुख शामिल थे।