https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
खेल – मनोरंजन
Trending

क्लाडियस लगातार चौथी बार करेंगे राष्ट्रीय खेलों में कामेंट्री

क्लाडियस लगातार चौथी बार करेंगे राष्ट्रीय खेलों में कामेंट्री

रायपुर । छत्तीसगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय खेल कमेंटेटर जसवंत क्लाडियस को आंखो देखा हाल सुनाने के लिए 37 वें राष्ट्रीय खेलों 2023 के अंतर्गत गोवा में आमंत्रित किया गया है। क्लाडियस तेजी से उभरते हुए नये खेल रोलबाल के मैच की कामेंट्री मारगांव स्थित मनोहर पार्रिकर इंडोर स्टेडियम में आगामी 30 अक्टूबर से दो नवंबर तक सुनायेंगें इस प्रकार क्लाडियस लगातार चौथी बार राष्ट्रीय खेलो की कामेंट्री करेंगे। ऐसे उपलब्धि हासिल करने वाले वे छत्तीसगढ़ के एकमात्र कमेंटेटर हैं। इसके पहले वे रांची में संपन्न 2011 के राष्ट्रीय खेलों में सेपकतकरा, नेटबाल की 2015 में केरल में नेटबाल, कबड्डी की 2022 में गुजरात में तीरंदाजी, मलखंब खेलो की आंखो देखा हाल डी.डी. स्पोर्टस के लिए सुना चुके है। क्लाडियस ने तीरंदाजी, कबड्डी, टेनिस, रग्बी-7, रोलबाल, हैंडबाल के अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में लाइव कामेंट्री की है तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में तीरंदाजी, मलखंब नेटबाल, कबड्डी, सेपकतकरा व्हालीबाल, टेबल टेनिस की लाइव कामेंट्री कर चुके है। इसके अलावा कैरम, शतरंज, थ्रोबाल, सायकल पोलो की अंतराष्ट्रीय स्पर्धाओं में उनकी रिकार्डेड कामेंट्री तथा बास्केटबाल, फुटबाल, हाकी, बैडमिंटन जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए की गई रिकार्डेड कामेट्री का प्रसारण दूरदर्शन नई दिल्ली के डी.डी. स्पोर्ट्स चैनल से हो चुका है। इस प्रकार क्लाडियस भारत के ऐसे बिरले कमेंटेटर है जिन्हें टेलीविजन के डी.डी. स्पोर्ट्स चैनल तथा आलइंडिया रेडियो के लिए अब तक अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के 22 खेलों की कामेंट्री का श्रेय प्राप्त है।

Related Articles

Back to top button