बस्ता कार्यक्रम में नि:शुल्क बैग पाकर बच्चों के खिल उठे चेहरे
उतई । बी एजुकेटेड मूवमेंट संयुक्त राष्ट्र अमेरिका व नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से सम्बद्ध और राज्यपाल द्वारा राज्य का सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार प्राप्त शौर्य युवा संगठन आदर्श ग्राम कोडिया के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को बस्ता कार्यक्रम 2.0 के अंतर्गत नि:शुल्क स्कूल बैग व शिक्षण सामग्री प्रदान किया जा रहा है।
शौर्य युवा संगठन सचिव व मीडिया प्रभारी आदित्य भारद्वाज ने बताया बस्ता कार्यक्रम शासकीय स्कूलों में पडऩे वाले अशक्त एवं जरूरतमंद बच्चों को निजी स्कूलों की भांति सुविधा प्रदान करने एवं सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से 16 जून 2022 से विशेष कार्यक्रम शुरू किया गया था जिसमें 500 बच्चे लाभान्वित हुए थे। इस वर्ष 5 सितंबर से 14 नवम्बर तक बस्ता कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें विभिन्न संस्थाओं एवं दानदाताओं के सहयोग से 2000 बच्चों को नि:शुल्क बैग और शिक्षण सामग्री वितरित करने का लक्ष्य है। भारत विकास परिषद दुर्ग, मातृछाया सेवा भारती दुर्ग, श्री रमेशर साहू हॉस्पिटल बोरसी, राज स्क्रीन स्टेशनरी बोरसी, आईईएस भास्कर सोनबेर, प्रेमचंद सोनबेर, व्याख्याता डॉ सरोज साहू, बीएसपी बीएम तोषेन्द्र नाथ साहू, व्याख्याता शीला चंद्रा, अधिवक्ता गौरव शर्मा, सहायक प्राध्यापक ज्योति तिवारी व आशा मानिकपुरी के सहयोग से खबर लिखने तक लगभग 300 बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है।बैग वितरण कार्यक्रम में भारत विकास परिषद अध्यक्ष डॉ सुधीर हिषीकर, सचिव सुबोध पांडेय, सेवा भारती मातृछाया दुर्ग उपाध्यक्ष प्रमोद वाघ, समाज सेवी प्रेमचंद सोनबेर, डॉ खिलेंद्र साहू, कोकड़ी पूर्व सरपंच रोशन साहू, विधायक प्रतिनिधि रोहित साहू, कोकड़ी प्राइमरी स्कूल हेडमास्टर संदीप यादव, गोरकापार मीडिल स्कूल हेडमास्टर खुमान भारद्वाज, गायत्री परिवार ट्रस्ट कोडिय़ा प्रमुख उमेश साहू, जिला निषाद समाज आंकेक्षक मलेश निषाद, एनवाईके दुर्ग स्वयंसेवक मृदुल निर्मल सहित अन्य लोग गणमान्य उपस्थित थे।भारत विकास परिषद दुर्ग शाखा अध्यक्ष डॉ सुधीर हिषीकर ने कहा देश में शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्राथमिक शिक्षा को मजबूत बनाने की जरूरत है। सरकारी स्कूलों में बच्चों को अच्छी सुविधाएं एवं पढ़ाई मुहैया कराई जाए तो ये बच्चे बहुत अच्छा कर सकते हैं। शासकीय स्कूलों के बच्चों को बेहतर सुविधा प्रदान करने शौर्य संगठन द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है। उन्होंने बच्चों पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के साथ शिक्षकों से शिक्षक धर्म निभाने की भी बात कही।
अन्य सभी वक्ताओं ने एक स्वर में शौर्य संगठन के बस्ता कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों की तारीफ़ करते हुए सफल आयोजन की बधाई दी।कार्यक्रम को सफल बनाने में शौर्य संगठन के सांस्कृतिक एवं कला विभाग सह-प्रभारी गायत्री निषाद, स्वच्छता विभाग प्रभारी पंकज दीपक, शिक्षा विभाग सह-प्रभारी ममता साहू, सिद्दी साहू, राजेश साहू, लक्ष्मी निषाद, मोरध्वज साहू, इमिश सहित कोकड़ी स्कूल स्टॉफ व शौर्य संगठन के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।